Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 29 अक्टूबर 2024

आज देपसांग-डेमचोक से पूरी होगी सैन्य वापसी; भारत-चीन सीमा पर फिर शुरू होगी सामान्य गश्त

आज देपसांग-डेमचोक से सैन्य वापसी पूरी होगी; भारत-चीन सीमा पर सेनाएं पहले की तरह करेंगी गश्त

गलवान संघर्ष के बाद कायम गतिरोध तोड़ने के लिए भारत-चीन के बीच हुए समझौते के तहत एलएसी पर अस्थायी सैन्य शिविरों को तोड़ने का काम अंतिम चरण में पहुंच गया है। दो प्रमुख बिंदुओं, देपसांग और डेमचोक, पर दोनों देशों की सेनाओं के पीछे हटने का काम मंगलवार को पूरा हो जाएगा। इसके बाद दोनों देशों की गश्त की पुरानी व्यवस्था बहाल हो जाएगी।

Today, military withdrawal from Depsang-Demchok will be completed; troops from India and China will patrol the border as before.

The work of dismantling temporary military camps along the Line of Actual Control (LAC), as per the agreement between India and China to break the stalemate that followed the Galwan conflict, has reached its final stage. The withdrawal of troops from both countries at the two key points, Depsang and Demchok, will be completed on Tuesday. After this, the old system of patrols between the two countries will be restored.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें