रिपोर्ट के अनुसार, धमकी देने वाले ने मुंबई ट्रैफिक पुलिस को मैसेज भेजा है। इसमें 2 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की गई है।
फिल्म अभिनेता सलमान खान को एक बार फिर धमकी मिली है। खबर है कि धमकी देने वाले ने करोड़ों रुपये की फिरौती की मांग की है। एक दिन पहले ही पुलिस ने एनसीपी यानी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधानसभा उम्मीदवार जीशान सिद्दीकी और सलमान को धमकी देने वाले शख्स को उत्तर प्रदेश के नोएडा से गिरफ्तार किया था।
रिपोर्ट के अनुसार, धमकी देने वाले ने मुंबई ट्रैफिक पुलिस (Mumbai Traffic Police) को मैसेज भेजा है। इसमें 2 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की गई है।
धमकी भरा संदेश मिलने के बाद मुंबई के वर्ली में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर दी है और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, साफ नहीं है कि धमकी किसने दी थी।
आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया गया
करीब दो सप्ताह पहले ही मुंबई के बांद्रा इलाके में हमलावरों ने एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। कहा जा रहा था कि उस दौरान उनके बेटे जीशान भी निशाने पर थे। सिद्दीकी परिवार को सलमान का करीबी माना जाता है।
निर्मल नगर थाने के एक अधिकारी ने कहा, “आरोपी ने पहले विधायक जीशान सिद्दीकी के हेल्पलाइन नंबर पर धमकी भरा संदेश भेजा और बाद में उस पर ‘वॉयस कॉल’ किया, जिसमें उसने सिद्दीकी और अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी। यह घटना शुक्रवार को हुई।”
उन्होंने बताया कि इस संबंध में सोमवार को मामला दर्ज किया गया और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी को मामले की जांच के लिए मुंबई लाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि यह फोन कॉल जीशान के बांद्रा पूर्व स्थित जनसंपर्क कार्यालय को की गई थी। इस बीच, नोएडा के थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि नोएडा और मुंबई पुलिस की एक संयुक्त टीम ने सेक्टर 92 स्थित एक निर्माणाधीन मकान में छापेमारी की और वहां से तैयब अंसारी नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
According to reports, the person who threatened him sent a message to the Mumbai Traffic Police, demanding a ransom of 2 crore rupees.
Film actor Salman Khan has received a death threat once again. It has been reported that the person making the threat has demanded a ransom of crores of rupees. Just a day earlier, the police arrested the NCP (Nationalist Congress Party) assembly candidate Zeeshan Siddiqui and the person who threatened Salman in Noida, Uttar Pradesh.
Reports state that the individual sent a message to the Mumbai Traffic Police, demanding a ransom of 2 crore rupees.
After receiving the threatening message, the police registered a complaint in Worli, Mumbai, and started an investigation. It is currently unclear who issued the threat.
Accused Arrested in Noida
About two weeks ago, assailants shot and killed NCP leader Baba Siddiqui in the Bandra area of Mumbai. It was said that his son Zeeshan was also targeted during that incident. The Siddiqui family is considered close to Salman.
An officer from Nirmal Nagar police station stated, “The accused first sent a threatening message to MLA Zeeshan Siddiqui’s helpline number and later made a voice call in which he threatened to kill both Siddiqui and actor Salman Khan. This incident occurred on Friday.”
He mentioned that a case was registered in this regard on Monday, and with the help of technical evidence, the accused was arrested from Noida. He stated that the accused is being brought to Mumbai for investigation.
He further explained that this phone call was made to Zeeshan's public relations office located in Bandra East. Meanwhile, Jitendra Kumar Singh, the in-charge inspector of Sector 39 police station in Noida, stated that a joint team of Noida and Mumbai police conducted a raid at an under-construction house in Sector 92 and arrested a person named Tayyab Ansari from there.
0 Comments:
Post a Comment