Advertisement

Advertisement

Saturday, October 26, 2024

रघुवर दास के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस, बहू पूर्णिमा दास के प्रचार का लगा आरोप




झारखंड विधानसभा चुनाव के बीच ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास के खिलाफ शिकायत लेकर कांग्रेस चुनाव आयोग पहुंच गई है. दरअसल, जमशेदपुर पूर्व से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. अजय कुमार ने चुनाव आयोग को पत्र लिख कर आरोप लगाया है कि रघुवर दास अपनी बीजेपी उम्मीदवार बहू पूर्णिमा दास के लिए प्रचार कर रहे हैं.
पूर्णिमा दास भी जमशेदपुर पूर्व से ही बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरी हैं और कांग्रेस कैंडिडेट डॉ. अजय कुमार को चुनौती दे रही हैं. इस बीच कांग्रेस नेता ने चुनाव आयोग को लिखे पत्र में आरोप लगाया है कि ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास पूर्वी जमशेदपुर निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव बूथ समिति की बैठकों में भाग लेते हुए पाए गए और सार्वजनिक स्थानों पर विभिन्न सामग्री वितरित करते हुए पाए गए हैं.
जमशेदपुर पूर्व से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. अजय कुमार ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा।उन्होंने लिखा, "यह आपके संज्ञान में पुनः लाया जाता है कि ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास अपनी पुत्रवधू पुमिमा दास के लिए प्रचार कर रहे हैं.
"Congress approaches Election Commission against Raghubar Das, alleges campaign violation by daughter-in-law Purnima Das."
"Amidst the Jharkhand Assembly elections, the Congress party has approached the Election Commission with a complaint against Odisha Governor Raghurvar Das. Dr. Ajay Kumar, Congress candidate from Jamshedpur East, has written to the Election Commission alleging that Raghurvar Das is campaigning for his daughter-in-law Purnima Das, who is the BJP candidate from the same constituency.
Congress leader has written to the Election Commission stating that Odisha Governor Raghurvar Das was found attending election booth committee meetings and distributing various materials at public places in the Jamshedpur East constituency.
Dr. Ajay Kumar has written, 'It is brought to your notice again that Odisha Governor Raghurvar Das is campaigning for his daughter-in-law Purnima Das.'"

0 Comments:

Post a Comment