*नयी दिल्ली :* देश में ट्रेन हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बार मध्य प्रदेश में रविवार को एक चलती ट्रेन में आग लग गई. इसके कारण यात्रियों में हड़कंप मच गया और कई यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाई. यह ट्रेन इंदौर से रतलाम जा रही थी.
पश्चिम रेलवे ने एक बयान में कहा कि हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है और आग पर काबू पा लिया गया है.
पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के सीपीआरओ ने एक बयान में कहा कि रविवार शाम 5:20 पर ट्रेन संख्या 09347 डॉ. अम्बेडकर नगर-रतलाम डेमू ट्रेन में आग लग गई. यह आग रुनिजा और नौगांव के बीच में लगी. घटना के बाद तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया. आग पर काबू पा लिया गया है.
New Delhi: The series of train accidents in the country refuses to subside. This time, a moving train caught fire in Madhya Pradesh on Sunday, causing panic among passengers. Several passengers jumped off the train to save their lives. The train was traveling from Indore to Ratlam.
Western Railway stated that no casualties were reported and the fire has been controlled. According to the CPRM of Western Railway's Ratlam division, the fire broke out in train number 09347 Dr. Ambedkar Nagar-Ratlam DEMU at 5:20 pm on Sunday between Runija and Naugawan stations. Fire brigades were immediately informed, and the fire has been brought under control.
0 Comments:
Post a Comment