भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सत्ता में आने से पहले सभी को 72 हजार रुपये देने का वादा किया था, लेकिन 72 लोगों को भी इसका लाभ नहीं मिला है।
गिरिडीह: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि गांडेय और जमुआ विधानसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी मेहनती और समर्पित हैं, और उनकी जीत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाथ मजबूत होगा तथा राज्य में भाजपा नेतृत्व की सरकार बनेगी। मरांडी ने आरोप लगाया कि पिछले पांच साल में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद की गठबंधन सरकार ने राज्य को लूटा और धोखा दिया है। प्रदेश में दंगा, चोरी, हत्या, और दुष्कर्म जैसी घटनाएं आम हो चुकी हैं, और कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। राज्य में शांति और सुरक्षा बहाल करने के लिए भाजपा की सरकार बनाना जरूरी है।
मरांडी ने कहा कि राज्य सरकार ने सभी को 72 हजार रुपये देने का वादा किया था, लेकिन किसी को इसका लाभ नहीं मिला। महिलाओं को चूल्हा खर्च देने का वादा भी अधूरा रहा। शादी में सोने का सिक्का देने की बात कही गई थी, लेकिन वह भी नहीं मिला। नौजवानों को पांच लाख नौकरियां देने का वादा भी पूरा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि झूठे वादों पर टिकी झारखंड की मौजूदा सरकार अपने किसी वादे पर खरी नहीं उतरी। अब समय आ गया है कि इस सरकार को सत्ता से हटाया जाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान योजना, उज्ज्वला योजना, पीएम आवास योजना जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं को जमीन पर उतारा है। अगर भाजपा की सरकार बनती है तो महिलाओं को "गोगो दीदी योजना" के तहत प्रति माह 2100 रुपये दिए जाएंगे।
हेमंत सरकार ने राज्य को बदनाम किया है: अन्नपूर्णा देवी
मौके पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि हेमंत सरकार ने झारखंड को बदनाम किया है। जल, जंगल और जमीन बचाने के नाम पर खनिज संपदा को बेच दिया गया। लूट-खसोट और भ्रष्टाचार में लिप्त इस सरकार को उखाड़ फेंकने और माटी, बेटी, और रोटी को बचाने का संकल्प लेना जरूरी है। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने संकल्प के साथ राष्ट्र और राज्य के नव निर्माण का काम करती है, और राज्य को बचाने के लिए एनडीए गठबंधन को मौका देना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि गांडेय विधानसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी मुनिया देवी और जमुआ की प्रत्याशी डॉ. मंजू कुमारी मातृ शक्ति की प्रतीक हैं, और उन्हें समर्थन देना चाहिए।
डबल इंजन की सरकार में होगा समुचित विकास: विजय शर्मा
छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार शर्मा ने कहा कि झारखंड और छत्तीसगढ़ राज्यों के निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी रहे हैं। भाजपा की सरकार कड़ी मेहनत से काम करती है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार से विकास की गति बढ़ती है। अगर भाजपा सत्ता में आती है तो राज्य को कमजोर करने वालों को जेल में डाल दिया जाएगा। गांडेय विधानसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी मुनिया देवी ने कहा कि गांडेय क्षेत्र में परिवर्तन लाने की आवश्यकता है। उन्होंने जनता से अपील की कि दौड़ने वाली बेटी का साथ दें और हवा में उड़ने वालों को दरकिनार करें। जमुआ क्षेत्र की प्रत्याशी डॉ. मंजू कुमारी ने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है, और सभी से भाजपा की जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का हौसला और जनता का समर्थन भाजपा की जीत में सहायक होगा।
मौके पर पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार, बिहार के पूर्व विधायक राजेश्वर राय, ज़िला परिषद सदस्य प्रभा देवी, प्रदेश मंत्री दिलीप वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, पूर्व जिलाध्यक्ष यदुनंदन पाठक, कौलेश्वर वर्मा, शालिनी बैसखियार, जयप्रकाश मंडल, अशोक उपाध्याय, विनय सिंह, लोजपा के राजकुमार राज, आजसू जिलाध्यक्ष गुड्डू यादव, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, प्रमुख राजकुमार पाठक, प्रो. विनीता कुमारी, पूनम प्रकाश, प्रकाश सेठ, विवेश जालान, सुरेश मंडल, प्रो. प्रवीण चौधरी, प्रो. अरुण हाजरा, राजेश पोद्दार, प्रो. अर्जुन वर्मा, विनय सिंह, रंजीत मरांडी, राजेंद्र प्रसाद राय, कामेश्वर पासवान, सोनी चौरसिया, रंजन सिन्हा, कुसुम सिन्हा, मनीष वर्मा, सुभाषचंद्र सिन्हा, मनोज वर्मा, गांडेय मंडल अध्यक्ष प्रकाश यादव, पुरुषोत्तम चौधरी, चिंतामणि सिंह, रंजीत राय, महेंद्र वर्मा आदि उपस्थित थे।
BJP's state president Babulal Marandi fiercely criticized the Hemant government, stating that the government had promised to provide 72,000 rupees to everyone, yet not even 72 people have benefited from this.
Giridih: BJP state president Babulal Marandi targeted the Hemant government, accusing them of unfulfilled promises. He stated that the BJP candidates from Gandey and Jamua assembly constituencies are dedicated and hardworking. Their victory will strengthen Prime Minister Narendra Modi’s position and bring BJP leadership to the state. Marandi claimed that the JMM-Congress-RJD coalition government has looted and betrayed Jharkhand over the past five years. Incidents of riots, theft, murder, and assault have become commonplace, and law and order are in complete disarray. To restore peace and security in the state, a BJP government is essential.
Marandi highlighted that the state government promised 72,000 rupees to everyone, yet no one has benefited. The promise of a cooking allowance for women also remains unfulfilled. They promised a gold coin for weddings, which was not provided. Youth were promised five lakh jobs, yet that remains unfulfilled as well. He said the current government of Jharkhand, which was built on false promises, has failed to deliver. It is time to remove it from power. He also added that Prime Minister Narendra Modi has successfully implemented welfare schemes like the Ayushman Bharat Yojana, Ujjwala Yojana, and PM Awas Yojana. If the BJP forms a government, they will introduce the "Gogo Didi Yojana," providing 2,100 rupees per month to women.
Hemant Government Has Tarnished State’s Image: Annapurna Devi
Union Minister for Women and Child Development, Annapurna Devi, said the Hemant government has tarnished Jharkhand’s image. The government sold off mineral resources under the guise of protecting water, forests, and land. It is time to overthrow this corrupt government and take a pledge to protect the soil, daughters, and livelihood. She asserted that the BJP is dedicated to the nation's and state's reconstruction, and it is essential to give the NDA coalition a chance to save the state. She described BJP candidates Munia Devi from Gandey and Dr. Manju Kumari from Jamua as symbols of women’s strength and urged the people to support them.
Hemant Government Has Tarnished State’s Image: Annapurna Devi
Chhattisgarh’s Deputy Chief Minister Vijay Kumar Sharma stated that former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee was the architect of Jharkhand and Chhattisgarh. He said that BJP governments work hard, and a double-engine government accelerates development. He promised that if BJP comes to power, those who weakened the state will end up in jail. BJP candidate Munia Devi from Gandey said there is a need for change in the Gandey region, and urged people to support their “running daughter” while ignoring those who "fly high." Dr. Manju Kumari, the BJP candidate from Jamua, said that BJP is the world's largest party and urged everyone to work hard to secure BJP’s victory. She expressed confidence in the support of party workers and the public.
Several other prominent leaders were present at the event, including former MLA Laxman Swarnkar, former Bihar MLA Rajeshwar Rai, district council member Prabha Devi, state minister Dilip Verma, BJP district president Mahadev Dubey, and many others.
0 Comments:
Post a Comment