Advertisement

Advertisement

Sunday, October 20, 2024

टुंडी में अवैध विदेशी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, लाखो की शराब जब्त, चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई

धनबाद — कोयलांचल धनबाद में उत्पाद विभाग की टीम को रविवार की सुबह एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। टुंडी थाना से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है, जहां से करीब 25 लाख रुपए की अवैध विदेशी शराब बरामद की गई है।
झारखंड विधानसभा चुनाव को देखते हुए, धनबाद डीसी माधवी मिश्रा और एसएसपी एचपी जनार्दनन के निर्देश पर जिले में अवैध शराब के खिलाफ़ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

उत्पाद विभाग के सहायक उत्पाद आयुक्त रामलीला रवानी को गुप्त सूचना मिली थी कि धनबाद के टुंडी थाना क्षेत्र के नीमटांड़ मधुशा गांव में विदेशी शराब का अवैध कारोबार हो रहा है। इस सूचना पर धनबाद उत्पाद विभाग की टीम अहले सुबह बिनुलाल टुडू के घर में छापेमारी की, जहां से इंपीरियल ब्लू समेत दूसरे ब्रांड की 250 पेटी अवैध अंग्रेज़ी शराब बरामद की गई। साथ ही मौके से 500 लीटर कच्चा स्प्रिट के अलावा अंग्रेज़ी शराब निर्माण से जुड़े विभिन्न ब्रांड के रैपर, कॉर्क, और पैकेजिंग रिफलिंग का सामान बरामद किया गया है। इन सभी अवैध शराब को झारखंड विधानसभा चुनाव में खपाने की योजना थी। खबर ये भी है कि इन अवैध शराब को चोरी-छिपे बिहार में भी सप्लाई किया जाता था। फिलहाल इस मामले में गिरफ्तार धंधेबाज बिनुलाल टुडू से पूछताछ चल रही है।

बताया जाता है कि इस अवैध शराब के निर्माण में नीमटांड़ के स्थानीय निवासी बिनुलाल टुडू के अलावा टुंडी के शराब माफिया माजिद मियां और अर्जुन मंडल शामिल थे। उत्पाद विभाग और टुंडी थाना की पुलिस ने मौके से बिनुलाल टुडू को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि छापेमारी के दौरान माजिद मियां और अर्जुन मंडल फरार बताए जा रहे हैं।

इस छापेमारी अभियान में उत्पाद विभाग के एसआई जितेंद्र कुमार, एसआई जॉय हेंब्रम, एसआई कुलदीप कुमार, और टुंडी थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर उमाशंकर के अलावा उत्पाद विभाग के कई अन्य अधिकारी शामिल थे।


Dhanbad — On Sunday morning, the Excise Department team in coal belt Dhanbad achieved significant success. An illegal mini liquor factory was discovered just 5 kilometers from Tundi police station, where approximately ₹25 lakh worth of illegal foreign liquor was seized.

In view of the upcoming Jharkhand Assembly elections, a special campaign is being run against illegal liquor on the instructions of Dhanbad DC Madhavi Mishra and SSP HP Janardhanan.

Assistant Excise Commissioner Ramlila Ravani received a tip-off that illegal foreign liquor was being sold in Nimtand Madhusha village in the Tundi police station area of Dhanbad. Acting on this information, the Dhanbad Excise Department team raided the house of Binulal Tudu early in the morning, where they seized 250 cartons of illegal foreign liquor, including Imperial Blue and other brands. In addition, 500 liters of raw spirit and items related to the production of foreign liquor, such as various brand wrappers, corks, and packaging and refilling equipment, were recovered. There were plans to distribute this illegal liquor during the Jharkhand Assembly elections. Reports also suggest that this illegal liquor was secretly supplied to Bihar as well. Currently, the arrested businessman Binulal Tudu is being interrogated.

It is said that along with Binulal Tudu, local resident of Nimtand, liquor mafia Majid Miyan and Arjun Mandal from Tundi were also involved in this illegal liquor production. The Excise Department and Tundi police have arrested Binulal Tudu from the scene, while Majid Miyan and Arjun Mandal managed to escape during the raid.

This raid involved Excise Department's Sub-Inspector Jitendra Kumar, Sub-Inspector Joy Hembrom, Sub-Inspector Kuldeep Kumar, and Tundi police station in-charge Inspector Umashankar, along with several other officials from the Excise Department.


0 Comments:

Post a Comment