आदित्यपुर एम टाइप स्थित प्रवीण सेवा संस्थान के भव्य दुर्गा पूजा पंडाल में दर्शन करने देर रात पूर्व केंद्रीय मंत्री सह झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा पहुंचे।
जहां पूजा कमेटी के मुख्य संरक्षक सह पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने अर्जुन मुंडा का स्वागत किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा पंडाल उद्घाटन समारोह में शिरकत करने वाले थे। लेकिन हजारीबाग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के चलते ये देर रात पहुंचे ।
श्री मुंडा ने बने भव्य पूजा पंडाल का घूम कर अवलोकन किया और कारीगरी की तारीफ की। अर्जुन मुंडा ने कहा कि प्रवीण सेवा संस्थान का यह दुर्गा पूजा पंडाल शक्ति और शांति का संदेश दे रहा है। एक और जहां नवरात्र में हम शक्ति की देवी मां दुर्गा की आराधना कर रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ भगवान गौतम बुद्ध के जीवनी पर आधारित पूजा पंडाल सद्भाव ,शांति का प्रतीक है। अर्जुन मुंडा ने कहा कि शांति और शक्ति यह दोनों ऐसी चीज हैं जो हर एक राष्ट्र हर एक व्यक्ति में समान रूप से होनी चाहिए।चुनाव व्यक्ति नहीं संगठन लड़ता है : अर्जुन मुंडा
खरसावां विधानसभा सीट से झारखंड विधानसभा में फिर से किस्मत आजमाने के सवाल पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि चुनाव व्यक्ति नहीं बल्कि संगठन लड़ता है. इन्होंने दावा किया कि झारखंड के सभी विधानसभा सीटों पर भाजपा गठबंधन की जीत तय है.
Praveen Seva Sansthan's Pandal Sends a Message of Strength and Peace: Arjun Munda
Former Union Minister and former Chief Minister of Jharkhand, Arjun Munda, arrived late at the grand Durga Puja pandal located at Adityapur M-Type, organized by Praveen Seva Sansthan. The chief patron of the puja committee and former MLA, Arvind Singh, welcomed Arjun Munda.
Initially, Munda was supposed to attend the inauguration ceremony of the pandal, but due to his participation in Prime Minister Narendra Modi's program in Hazaribagh, he arrived late. Munda took a tour of the magnificent pandal and praised the craftsmanship.
He stated that the Durga Puja pandal of Praveen Seva Sansthan conveys a message of strength and peace. While we worship the goddess Durga during Navratri, the pandal based on the life of Lord Gautam Buddha symbolizes harmony and peace. Arjun Munda emphasized that both peace and strength should be present equally in every nation and every individual.Elections Are Contested by Organizations, Not Individuals: Arjun Munda Regarding the question of contesting again from the Kharsawan assembly seat, former Union Minister Arjun Munda stated that elections are fought not by individuals but by organizations. He claimed that the victory of the BJP alliance is certain in all assembly seats of Jharkhand
0 Comments:
Post a Comment