भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और गायक खेसारी लाल यादव का असली नाम शत्रुघ्न कुमार यादव है. खेसारी ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने असली नाम के पीछे का कारण बताते हुए कहा, “मैं बचपन में बहुत ज्यादा बातें करता था. इतना कि सुनने वाले का पेट खराब हो जाता था. इसी वजह से लोग मुझे खेसारी का कर बुलाने लगे.” बता दें कि खेसारी लाल यादव मूल रूप से बिहार के सारण जिले के धनाडीह गांव से हैं.
खेसारी लाल यादव ने अपने नाम का मतलब बताया था कि खेसारी एक तरह की दाल होती है जिसका सेवन बहुत कम ही लोग करते हैं. इस दाल के बीज जहां भी चीड़ दिए जाते हैं वहीं पर एक पौधा निकल आता है. इस दाल से पेट खराब हो जाता है.
खेसारी लाल यादव ने अपने जीवन में कई संघर्ष देखे हैं बता दे की एक्टर-गायक बनने से पहले खेसारी लाल यादव लिट्टी चोखा और दूध बेचते थे. और इन्हीं को बेचकर बचाए गए पैसों से उन्होंने अपना पहला एल्बम निकाला था.
Khesari Lal Yadav, a renowned actor and singer of Bhojpuri cinema, revealed that his real name is Shatrughan Kumar Yadav.
In an interview, Khesari shared the story behind his stage name, saying, "As a child, I used to talk excessively, to the point where listeners would get irritated. That's why people started calling me Khesari."
Originally from Dhanadiha village in Saran district, Bihar, Khesari explained the connection between his name and lentils (dal). "Khesari is a type of lentil that's rarely consumed. Its seeds sprout wherever they're sown, and eating it can upset your stomach."
Before becoming an actor-singer, Khesari sold litti-chokha and milk to support himself. He used the savings from these humble endeavors to fund his first music album.
0 Comments:
Post a Comment