11 अक्टूबर को बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ फिल्म रिलीज हुई थी।
जब बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को अपेक्षित सफलता नहीं मिली तो तरह-तरह के कॉमेंट्स आने लगे और उनकी ट्रोलिंग शुरू हो गई। इस बीच उन्हें बोटोक्स सर्जरी से जुड़ी अफवाहों का भी सामना करना पड़ा। अब एक्ट्रेस ने इसका करारा जवाब दिया है। सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट साझा किया।
पोस्ट में उन लोगों को फटकार लगाई, जिन्होंने उनके लुक को लेकर उन्हें ट्रोल किया। उन्होंने कहा, “कॉस्मेटिक सर्जरी का विकल्प चुनने वाले लोगों पर जजमेंट करना सही नहीं है। यह उनकी व्यक्तिगत पसंद है। लेकिन, यह बेहद बेहूदा है कि लोग सिर्फ चंद व्यूज के लिए बेतुके कमेंट्स कर रहे हैं।
आलिया ने एक वायरल वीडियो का उल्लेख करते हुए कहा कि लोग उनके चेहरे की मुस्कान और बोलने के तरीके का मजाक बना रहे हैं, मानो उन्हें लकवा मार गया हो। इस बात पर भी दुख व्यक्त किया कि महिलाओं को उनके चेहरे, शरीर और व्यक्तिगत जीवन के आधार पर आंका जाता है।
After the release of Alia Bhatt's film 'Jigra' on October 11, she faced trolling due to the film's poor performance at the box office. She was also subjected to rumors about undergoing Botox surgery.
Alia took to social media to give a befitting reply to her trollers. In a lengthy post, she slammed those who mocked her new look.
"It's not right to judge people who opt for cosmetic surgery; it's their personal choice," Alia wrote. "But it's ridiculous that people are making senseless comments just for a few views."
Referring to a viral video, Alia expressed disappointment that people are mocking her smile and way of speaking, as if she has been struck by paralysis.
She also lamented that women are judged based on their face, body, and personal life.Alia's post received support from fans and fellow celebrities.
0 Comments:
Post a Comment