Advertisement

Advertisement

Sunday, October 20, 2024

झारखंड चुनाव में बीजेपी की महिला शक्ति

बीजेपी की पहली लिस्ट में 12 विधानसभा सीटों पर आधी आबादी को मौका दिया गया है. दो सीटों पर पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नियां हैं. इनमें मीरा मुंडा और गीत कोड़ा शामिल हैं. भाजपा ने आज 66 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है.

रांची- झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर जारी बीजेपी की पहली लिस्ट में 66 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है. इनमें बीजेपी ने 12 सीटों पर आधी आबादी को उतारा है. इनमें दो सीटों पर पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा और मधुकोड़ा की पत्नी को प्रत्याशी बनाया गया है. एनडीए में बीजेपी को कुल 68 सीटें मिली हैं, जबकि आजसू को 10, जदयू को दो और लोजपा (आर) को चतरा सीट दी गयी है.
12 विधानसभा सीटों पर महिलाओं को बनाया प्रत्याशी
बीजेपी ने इस बार 12 महिलाओं को चुनाव मैदान में उतारा है. इनमें पोटका से मीरा मुंडा, जगन्नाथपुर से गीता कोड़ा, जामताड़ा से सीता सोरेन, जमशेदपुर पूर्वी से पूर्णिमा दास साहू, जमुआ से डॉ मंजू देवी, गांडेय से मुनिया देवी, सिंदरी से तारा देवी, निरसा से अपर्णा सेनगुप्ता, झरिया से रागिनी सिंह, कोडरमा से डॉ नीरा यादव, चाईबासा से गीता बलमुचू और छतरपुर से पुष्पा देवी भुइयां को टिकट दिया गया है. जमशेदपुर पूर्वी से पूर्णिमा दास साहू झारखंड के पूर्व सीएम और ओड़िशा से राज्यपाल रघुवर दास की बहू हैं.
दो पूर्व सीएम की पत्नियां भी चुनाव मैदान में
झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने राज्य के दो पूर्व सीएम की पत्नियों को भी उतारा है. इनमें पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा हैं. इन्हें पोटका से टिकट मिला है. पूर्व सीएम मधुकोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा को जगन्नाथपुर से प्रत्याशी बनाया गया है.
झारखंड के दो पूर्व मुख्यमंत्री चुनाव मैदान में
झारखंड के दो पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और झामुमो से बीजेपी का दामन थामने वाले पूर्व सीएम चंपाई सोरेन को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है. धनवार से बाबूलाल मरांडी और सरायकेला से चंपाई सोरेन चुनाव लड़ेंगे.
13 और 20 नवंबर को वोटिंग
झारखंड में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को होगा. दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को है. 23 नवंबर को मतगणना होगी.

Jharkhand Elections: BJP Fields 12 Women Candidates


BJP Releases First List for Jharkhand Assembly Elections. The Bharatiya Janata Party (BJP) has announced its first list of 66 candidates for the Jharkhand Assembly elections. In a significant move, 12 seats have been allocated to women candidates, including two wives of former Chief Ministers - Meera Munda and Geeta Koda.

The BJP has fielded 12 women candidates:

1. Meera Munda (Potka) - wife of former CM Arjun Munda

2. Geeta Koda (Jaganathpur) - wife of former CM Madhu Koda

3. Sita Soren (Jamtada)

4. Purnima Das Sahu (Jamshedpur East) - daughter-in-law of former CM Raghurbar Das

5. Dr. Manju Devi (Jamua)

6. Munia Devi (Gandey)

7. Tara Devi (Sindri)

8. Aparna Sengupta (Nirsa)

9. Ragini Singh (Jharia)

10. Dr. Neera Yadav (Kodarma)

11. Geeta Balmuchu (Chaibasa)

12. Pushpa Devi Bhuian (Chatra)

Two former Chief Ministers, Babulal Marandi and Champai Soren, will also contest the elections.

Seat Allocation:

- BJP: 68 seats

- AJSU: 10 seats

- JDU: 2 seats

- LJP (R): 1 seat (Chatra)

Key Dates:

- First phase voting: November 13

- Second phase voting: November 20

- Counting: November 23


0 Comments:

Post a Comment