बिहार छपरा- यह सही है कि जब कोई हाथी बेकाबू हो जाता है तो उसे काबू में करना नामुमकिन भी हो जाता है। बिहार में सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र में 2 दिन पहले ऐसी ही घटना देखने को मिली है।
यहां एक हाथी अचानक बिगड़ गया और एक व्यक्ति को रौंद दिया। इस कारण उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है।
इस प्रकार हुई घटना
पुलिस सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार, भुइली गांव में प्रतिमा विसर्जन में जुलूस के दौरान एक हाथी ने अचानक सड़क किनारे खड़ी कार एवं मोटरसाइकिल को पलटना शुरू कर दिया। इस कारण जुलूस में अव्यवस्था फैल गई और लोग भागकर छुपने लगे।
इसी दौरान उक्त हाथी ने भुइली गांव निवासी तारकेश्वर राय (45) को कुचल दिया, जिससे वह जख्मी हो गया। इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया
And suddenly, the elephant went out of control, and what happened next
Bihar, Chhapra: It is true that when an elephant becomes uncontrollable, taming it becomes almost impossible. A similar incident occurred two days ago in the Ekma police station area of Saran district, Bihar. An elephant suddenly went on a rampage and trampled a man to death. Upon receiving the information, the police arrived at the scene and sent the body for post-mortem to Sadar Hospital, Chhapra.
How the incident happened
According to police sources, during a procession for idol immersion in Bhuili village, an elephant suddenly began overturning cars and motorcycles parked by the roadside. This caused chaos in the procession, and people started running for cover. During this commotion, the elephant trampled Tarkeshwar Rai (45), a resident of Bhuili village, leaving him severely injured. He was rushed to Sadar Hospital, Chhapra, where the doctors declared him dead.
0 Comments:
Post a Comment