खरसावां ,कुचाई प्रखंड के विभिन्न गांवों में मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना की गई। इस दौरान पंडालों में मां लक्ष्मी की आराधना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।
भक्तों ने सुखमय जीवन को मां से कामना की बड़ी संख्या में महिलाओं ने यह व्रत रखकर मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना की खरसावां के श्री सिद्ध लक्ष्मी पूजा समिति दितसाही, बजार साही, बेहरा साई,असुरा बुरुडीह, सिमला,माहलीमुरुप,गितिलता,चिलकु, कृष्णापुर सहित खरसावां,कुचाई आदि क्षेत्र में मां लक्ष्मी की पूजा के लिए भव्य पंडाल स्थापित कर पूजा अर्चना की गई।
शाम को कोई जगह पर भंडारा का आयोजन किया गया है। जिसमें सैकड़ो संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण करेंगे। धर्मशास्त्रों के अनुसार इस दिन ख़ास उपाय सना करने से धन को देवी मां लक्ष्मी अपनी कृपा बरसाती है। धन को देवी मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए यह दिन सर्वोत्तम है।
Kharsawan, Kuchai Block: Devotees Flock to Worship Goddess Lakshmi.In various villages of Kharsawan and Kuchai block, devotees performed puja and archana of Goddess Lakshmi. Large crowds gathered at pandals to worship the goddess and seek her blessings for a prosperous life. Women observed a day-long fast and offered prayers to Goddess Lakshmi.
The Shri Siddhi Lakshmi Puja Samiti in Ditsahi, Bazar Saha, Behra Sai, Asura Burudih, Simla, Mahalimuru, Gitilata, Chilku, Krishnapur, and other areas of Kharsawan and Kuchai set up grand pandals for the worship of Goddess Lakshmi. A bhandara (community feast) was organized in the evening, attended by hundreds of devotees.
According to Hindu scriptures, performing special rituals on this day earns the blessings of Goddess Lakshmi, making it an auspicious day for seeking prosperity.
0 Comments:
Post a Comment