Advertisement

Advertisement

Thursday, October 31, 2024

प्रशांत मोहंती की चंपई प्रेम की मन्नत, पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने की सराहना

*सरायकेला*: चंपई सोरेन के प्रति प्रेम को देखते हुए प्रशांत मोहंती उर्फ गोपी को पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने आवास में बुला कर उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी ज्ञात हो कि बीते दिन रविवार को हाथी खेदा मंदिर में पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की जीत की कामना के लिए एक अनोखी मन्नत ली थी श्री मोहंती ने संकल्प लिया कि जब तक चंपई सोरेन की जीत नहीं होती, तब तक वह अपने पैरों में कुछ भी नहीं पहनेंगे और अपनी दिनचर्या खाली पैर से ही करेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री से उनके आवास मिलने पहुँचे दीपक भंडारी, बिशु महतो, कुंदन थापा, टॉय मान, सतीश कुमार, लालू चंद्रवंशी,और सुकुमार दे शामिल थे। 

प्रशांत मोहंती ने इस कदम को चंपई सोरेन के प्रति अपनी निष्ठा और समर्थन के प्रतीक के रूप में देखा। उन्होंने कहा कि यह मन्नत केवल एक व्यक्तिगत संकल्प नहीं, चंपई सोरेन के प्रति उनकी गहरी आस्था को दर्शाती है। स्थानीय समुदाय में भी उत्साह पैदा किया है। कई समर्थकों ने मोहंती के इस कदम की सराहना की और उनके साथ चम्पई सोरेन की जीत की कामना की !
Prashant Mohanty's Vow of Loyalty to Champai Soren Earns Praise from Former Chief Minister
Champai Soren, former Chief Minister, invited Prashant Mohanty (aka Gopi) to his residence, praising his dedication to Soren's political campaign. Mohanty had taken a unique vow at Hathi Kheda Temple, promising to remain barefoot until Soren's victory.
Mohanty's vow was a symbol of his unwavering support for Soren. He stated that this pledge wasn't just a personal commitment but reflected his deep faith in Soren.
The local community showed enthusiasm, and supporters appreciated Mohanty's gesture, joining him in wishing for Soren's success.Key figures present at the meeting included Deepak Bhandari, Bishu Mahato, Kundan Thapa, Toy Man, Satish Kumar, Lalu Chandravanshi, and Sukumar De.

0 Comments:

Post a Comment