Advertisement

Advertisement

Wednesday, October 16, 2024

खरसावां में विकास की नई उम्मीद, विधायक दशरथ गागराई की बड़ी पहल

खरसावां /कुचाई विधायक दशरथ गागराई ने मंगलवार को कुचाई के मांगुडीह में स्कूल भवन मरम्मती कार्य व खरसवां के जोकतापुर में आदिवासी संस्कृति कला केन्द्र भवन का शिलान्यास नारियल फोड़कर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर किया.
उक्त योजना का निर्माण विधायक मद से किया जाएगा. जबकि कला संस्कृति भवन का निर्माण कल्याण विभाग की ओर से कराया जाएगा. इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि मांगुडीह स्कूल भवन जर्जर होने से स्कूली बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.
 पिछले दिनों क्षेत्र भ्रमण के दौरान स्कूल के शिक्षक एवं ग्रामीणों ने स्कूली भवन मरम्मती करने की मांग रखी थी जो आज पूरा हो गया है. जल्द ही स्कूल भवन का मरम्मती किया जाएगा. ताकि स्कूली बच्चों को पढ़ाई में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो. मौके पर विधायक प्रतिनिधि अर्जुन उर्फ नायडू गोप, समाजसेवी बासंती गागराई, धनु मुखी, मंटू प्रधान, सुनाई बानरा, विधालय के प्रधानाचार्य रामचरण गोराई, गणेश सिजूई, कृष्णा साहु, विश्वनाथ हेम्ब्रम, गोयराम महतो समेत काफी संख्या में गांव के ग्रामीण उपस्थित थे.
MLA Dashrath Gagarai Lays Foundation Stone for Tribal Cultural Art Center and School Building

Kharsawan/Kuchai MLA Dashrath Gagarai laid the foundation stone for the renovation of the school building at Mangudi and the construction of the tribal cultural art center at Jokatapur on Tuesday. The renovation will be funded by the MLA's fund, while the cultural center will be built by the Welfare Department.
MLA Dashrath Gagarai said that the school building at Mangudi was dilapidated, causing difficulties for the students. He assured that the renovation will be completed soon to ensure uninterrupted education.
Prominent attendees included MLA representative Arjun Naidu Gop, social worker Basanti Gagarai, and several village elders.

0 Comments:

Post a Comment