Advertisement

Advertisement

Saturday, October 12, 2024

रामचंद्रपुर | ब्रह्माण्डीहा : सबसे अलग पुरातन की पूजा बिना मां दुर्गा प्रतिमा की पूजा है ब्रह्माण्डीहा की....

श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटी

जिला सरायकेला खरसावां के ग्राम रामचंद्रपुर (ब्राह्मणडीहा) में पूर्वजों की संस्कृति एवं आस्था से बहुत ही पौराणिक ढ़ंग मैं पूजा की जाती है ,
सबसे अलग और सबसे पुरातन समय से गांव की इष्ट देवी मां दुर्गा की पूजा मां दुर्गा के तस्वीर यानी फोटो द्वारा बड़े ही धूमधाम से गांव के पुरातन समय से करते हुए आ रहे है ..
आज भी यहां माहा सप्तमी एवं महानवमी में बलि की प्रथा बनी हुई है, मां दुर्गा की आस्था लोगो की इतनी है कि लोग यहां मन्नत मांगने दूर दूर से आते है, और माता रानी उनकी मुरादे पूरी करते है |
भोग का यहां विशेष आयोजन किया जाता है, माहा सप्तमी, महा अष्टमी एवं महानवमी में शाम 7:00 बजे से आए हुए सभी भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया जाता है।
इस गांव की खास बात यह है कि यहां गांव के सारे लोग ब्राह्मण  है और सभी आपसी भाईचारे के साथ मिल कर प्रति वर्ष पूजा को सफल कई वर्षों से बनाते हुए आ रहे है |

पूजा को सफल बनाने मैं डॉ अजीत मिश्रा , अशोक मिश्रा, पूजा समिति के अध्यक्ष तापस मिश्र उपाध्यक्ष राकेश पति, सदस्य जीत कवि एवं समिति के सारे सदस्य बड़े ही आस्था के साथ पूजा को सफल बनाते हैं।






Ramchandrapur | Brahmandiha: The most different ancient worship is the worship of Maa Durga without the idol of Brahmandiha.

Shri Shri Sarvajanik Durga Puja Committee

In village Ramchandrapur (Brahmandiha) of district Seraikela Kharsawan, worship is done in a very ancient way with the culture and faith of the ancestors.
The village has been worshipping the deity of the village, Maa Durga, with great pomp and show by using the picture of Maa Durga since ancient times.

Even today, the practice of sacrifice is still prevalent on Maha Saptami and Mahanavami. People have so much faith in Maa Durga that people come here from far off places to make wishes, and Mata Rani fulfills their wishes.

A special arrangement of bhog is made here. On Maha Saptami, Maha Ashtami and Mahanavami, prasad is distributed among all the devotees who come from 7:00 pm onwards.
The special thing about this village is that all the people of this village are Brahmins and everyone has been making the puja successful every year with mutual brotherhood for many years.

To make the puja successful, Dr. Ajit Mishra, Ashok Mishra, Puja Committee President Tapas Mishra, Vice President Rakesh Pati, Member Jeet Kavi and all the members of the committee make the puja successful with great faith.

0 Comments:

Post a Comment