Advertisement

Advertisement

Wednesday, October 30, 2024

धनबाद सांसद ढूलू महतो ने अमर शहीदों के नाम दिया जलाकर उन्हें याद किया

कतरास :-आज प्रकाश पर्व दीपावली के पावन अवसर पर कतरास थाना चौक पर भारतीय जनता पार्टी कतरास मंडल द्वारा आयोजित एक "दिया शहीदों के नाम " कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि धनबाद सांसद ढुल्लू महतो शामिल होकर अमर शहीदों के नाम दीप जलाकर अमर शहीदों को याद किया और उन्हें श्रद्धासुमन श्रद्धांजलि अर्पित की.
मौके पर माननीय सांसद महोदय ने उपस्थित लोगो से इस पवित्र त्यौहार पर देश की सरहदों की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीर जवानों के नाम पर एक दीया जलाने की अपील की साथ सभी लोगो को दीपावली की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कोयलांचल की पावन धरा पर माता लक्ष्मी के आशीष से सुख समृद्धि एवं खुशहाली बनी रहे ऐसी माता लक्ष्मी से प्रार्थना करता हूँ*।
Dhanbad MP Dhulu Mahto Pays Tribute to Martyrs
On the auspicious occasion of Diwali, the Bharatiya Janata Party's Kataras Mandal organized a "Diyas for Martyrs" program at Kataras Police Station Chowk. Dhanbad MP Dhulu Mahto was the chief guest and lit lamps in memory of the martyrs, paying floral tributes.
Mahto appealed to the gathering to light a lamp in the name of brave jawans who sacrificed their lives protecting the nation's borders. He extended Diwali greetings and best wishes, praying for prosperity, happiness, and well-being in the sacred land of Koylanchal under Mother Lakshmi's blessings.

0 Comments:

Post a Comment