Advertisement

Advertisement

Sunday, October 20, 2024

सलमान खान से 5 करोड़ रंगदारी मांगने का मामला जुड़ा जमशेदपुर से, लोकेशन में…

सलमान खान से 5 करोड़ रंगदारी मांगने का मामला जुड़ा जमशेदपुर से, लोकेशन में…

अब इस मामले का कनेक्शन जमशेदपुर से सामने आ रहा है। मैसेज जिस वाट्सऐप नंबर से भेजा गया था, उसका लोकेशन जमशेदपुर का बताया जा रहा है।
चंद दिन पहले बॉलीवुड स्टार सलमान खान से 5 करोड रुपए की रंगदारी के लिए बिश्नोई गैंग ने WhatsApp मैसेज मुंबई के ट्रैफिक पुलिस के पास भेजा था।
अब इस मामले का कनेक्शन जमशेदपुर से सामने आ रहा है। मैसेज जिस वाट्सऐप नंबर से भेजा गया था, उसका लोकेशन जमशेदपुर का बताया जा रहा है।
मुंबई से जमशेदपुर रवाना हुई टीम
व्हाट्सएप मैसेज का लोकेशन पता चलने के बाद मुंबई से एक टीम जमशेदपुर के लिए रवाना हो गई है।

सूत्रों के अनुसार, मुंबई पुलिस ने उस नंबर का लोकेशन निकालने के बाद जमशेदपुर पुलिस से संपर्क किया और सिम कार्ड जिसके नाम से लिया गया है, उसका भी विवरण प्राप्त किया है। फिलहाल उस नंबर का लोकेशन पश्चिम बंगाल का बता रहा है।
जमशेदपुर पुलिस ने कुछ भी कहने से किया इनकार
इस मामले में जमशेदपुर पुलिस ने कुछ भी बताने से मना किया है। एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि ऐसे कोई मामला नहीं आया है। जमशेदपुर का बॉलीवुड से पुराना जुड़ाव रहा है।
शहर के इत्मियाज अली, उनके भाई साजिद अली, तनुश्री दत्ता, रसिका दुग्गल, आदर्श गौरव, प्रत्युषा बनर्जी, आर माधवन, इशिका दत्ता, शिल्पा राव, सिमोना सिंह, श्वेता प्रसाद, नीरज काबी जैसी हस्तियां बॉलीवुड में सक्रिय हैं।
A case of extortion demand of ₹5 crore from Salman Khan is now linked to Jamshedpur. The location…

The connection to Jamshedpur has emerged in this case. The WhatsApp message that was sent, demanding ₹5 crore from Bollywood star Salman Khan a few days ago by the Bishnoi gang, is reportedly traced to Jamshedpur.
A team has been dispatched from Mumbai to Jamshedpur After tracking the WhatsApp message location, a team from Mumbai has been sent to Jamshedpur.
According to sources, after tracing the location of the number, Mumbai police contacted Jamshedpur police and obtained details of the SIM card owner. Currently, the location of the number is showing in West Bengal.
Jamshedpur police refuse to comment Jamshedpur police have refused to provide any information on the matter. SSP Kishore Kaushal said that no such case has come to their notice. Jamshedpur has had a long association with Bollywood.
Celebrities like Imtiaz Ali, his brother Sajid Ali, Tanushree Dutta, Rasika Dugal, Adarsh Gourav, Pratyusha Banerjee, R. Madhavan, Ishika Dutta, Shilpa Rao, Simona Singh, Shweta Prasad, and Neeraj Kabi from the city have been active in Bollywood.


0 Comments:

Post a Comment