Advertisement

Advertisement

Thursday, October 31, 2024

2 लाख का लेदर बैग लेकर एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई जया किशोरी, लोग बोले- गोलमाल है भई सब गोलमाल है ।

2 लाख का लेदर बैग लेकर एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई जया किशोरी, सोशल मीडिया पर बैग को लेकर मचा बवाल, लोग बोले- गोलमाल है भई सब गोलमाल है । 

नयी दिल्ली : फेमस स्पिरिचुअल स्पीकर जया किशोरी को कौन नहीं जानता. उनके उपदेश लाखों करोड़ों लोग पसंद करते हैं, लेकिन इस बार जया किशोरी अपने उपदेश नहीं, बल्कि अपने एक बैग को लेकर चर्चा में आ गई हैं । 
हाल ही में एयरपोर्ट पर देखी गईं जया किशोरी दो लाख के बैग के साथ नजर आई, जिसके बाद यूजर उनके भौतिकवाद और मोह को लेकर उनको खरी खोटी सुना रहे हैं। एयरपोर्ट पर जया के हाथ में मशहूर कंपनी डियोर का एक बैग था। इतना ही नहीं इस बैग को चमड़े का बताया जा रहा है और यूजर इस पर जमकर बवाल काट रहे हैं। 
बैग को लेकर फंस गई जया किशोरी हालांकि ये क्लीयर नहीं है कि ये चमड़े का बैग किस जीव की चमड़ी से बना है, लेकिन ये चमड़े का है। इतना तय है क्योंकि डियो के बुक टोट ब्रांड का ये बैग चमड़े का ही बनता है। यूजर कह रहे हैं कि अपने उपदेश में जया किशोरी गाय को मां मानने का आग्रह करती हैं और मांस से बनी वस्तुओं के बहिष्कार करने के लिए लोगों को कहती हैं, लेकिन वो खुद गाय के चमड़े से बने बैग को ले जा रही है। 
डियोर का दो लाख का चमड़े का बैग बना बवाल की वजह हालांकि, जिस वीडियो को लेकर बवाल मचा है, उसे सोशल मीडिया से हटा लिया गया है, लेकिन इससे जया किशोरी की मुसीबत कम होती नजर नहीं आ रही है। कई लोग दावा कर रहे हैं कि इस बैग पर बछड़े की खाल लगाई जाती है। एक्स पर एक यूजर वीना जैन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, आध्यात्मिक स्पीकर जया किशोरी ने हालांकि अपना वीडियो डिलीट कर दिया है, लेकिन वो दो लाख दस हजार रुपये का बैग लेकर चलती हैं। 
यूं तो वो सिंपल लाइफ जीने की बात करती हैं और खुद को भगवान श्री कृष्ण का भक्त कहती हैं। वो डियोर कंपनी का बछड़े की खाल से बना बैग लेकर चलती हैं. यूजर इस वीडियो पर कई सवाल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, इससे ज्यादा भौतिकवाद कोई पसंद नहीं करता. दूसरे यूजर ने लिखा है, गोलमाल है भाई सब गोलमाल है। 
Spotted at the Airport with a 2 Lakh Leather Bag, Jaya Kishori Faces Social Media Outrage; People Say, "It's All a Scam!

New Delhi: Who doesn’t know the famous spiritual speaker Jaya Kishori? Her teachings are loved by millions, but this time, Jaya Kishori is in the news not for her discourses but for a bag. Recently spotted at the airport with a bag worth 2 lakh rupees, Jaya has stirred up a social media frenzy, with users criticizing her materialism and attachment.
At the airport, Jaya was seen carrying a Dior bag, reportedly made of leather, and this has sparked outrage among users.
Jaya Kishori in Trouble Over the Bag
While it’s not clear which animal leather was used, it’s certain that this bag is made of leather, as Dior's Book Tote bags are crafted from leather. 
Users are pointing out that Jaya Kishori, who urges people to consider cows as mothers and boycott products made from animal skins, is herself seen carrying a bag allegedly made from cowhide.‌ The Dior Leather Bag Worth 2 Lakh Becomes a Point of Controversy
The video that triggered the backlash has been taken down from social media, but Jaya Kishori's troubles don’t seem to be ending.
 Some people claim that this bag is made from calfskin. On X, user Veena Jain shared the video, writing, "Spiritual speaker Jaya Kishori may have deleted her video, but she walks around with a bag worth 2.1 lakh rupees. She talks about living a simple life and calls herself a devotee of Lord Krishna, yet she carries a Dior bag made from calfskin." Many users are questioning this video, with one commenting, "No one embraces materialism more than this." Another added, "It’s all a scam, everything is a scam."


0 Comments:

Post a Comment