Advertisement

Advertisement

Monday, October 7, 2024

"विधायक दशरथ गागराई ने कोलाबीरा गांव में 16 मीटर हाईमास्ट लाइट का किया उद्घाटन"

गम्हारिया प्रखंड के मुड़िया पंचायत अंतर्गत कोलाबीरा गांव में सार्वजनिक दुर्गा मन्दिर के प्रांगण में 16 मीटर का हाईमास्ट लाईट अधिष्ठापन कार्य का खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने नवनिर्मित हाईमास्ट लाइट का शुभारंभ लाइट स्विच ऑन कर किया. 
इस अवसर पर स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि वे खरसावां विधानसभा क्षेत्र के जानताओं का सहयोग से पूरे विधानसभा का सर्वागिन विकास करने का कृत संकल्पबद्ध है. उन्होंने कहा कि विकास कार्यो में जितने भी बाधा क्यों ना उत्पन्न कराई जाती रहे, मै खरसावां विधानसभा क्षेत्र का हर संभव विकास करके रहुंगा. इस मौके पर समाजसेवी बासंती गागराई,केंद्रीय सदस्य सुधीर महतो,प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश महतो, सरायकेला उप प्रमुख बासुदेव महतो, शैलेंद्र महतो,जगदीश महतो,आदि उपस्थित थे.
MLA Dashrath Gagrai Inaugurates 16-Meter High-Mast Light at Kolabira Village
In Kolabira village, under Muriya Panchayat of Gamharia block, Kharsawan MLA Dashrath Gagrai inaugurated a newly installed 16-meter high-mast light by turning on the switch in the premises of the public Durga Temple. On this occasion, the local MLA Dashrath Gagrai expressed his commitment to the overall development of the Kharsawan assembly constituency with the support of the people.He stated that regardless of any obstacles that may arise in the development works, he is determined to ensure the complete development of the Kharsawan assembly area. Present at the event were social worker Basanti Gagrai, central member Sudhir Mahato, block president Prakash Mahato, Seraikela vice-president Basudev Mahato, Shailendra Mahato, Jagdish Mahato, and others.


0 Comments:

Post a Comment