Advertisement

Advertisement

Monday, September 23, 2024

झारखंड में JSSC CGL परीक्षा में बड़ा घोटाला! हजारीबाग में बिना सील के प्रश्न पत्र मिले

झारखंड में 21 और 22 सितंबर को राज्यभर में जेएसएससी सीजीएल परीक्षा का आयोजन किया गया. इसके लिए राज्यभर अलग अलग सेंटर बनाए गए थे.साथ ही पूरे राज्य में इंटरनेट सेवा ठप कर दी गयी थी.वहीं हजारीबाग में जेएसएससी सीजीएल परीक्षा को लेकर कई परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. 
हजारीबाग के जैक एंड जिल स्कूल को भी सीजीएल परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्र बनाया गया था. यहा परीक्षा देने अभ्यर्थियों ने उस वक्त विरोध करना शुरू कर दिया जब परीक्षा केंद्र के कमरा - 3 में कुछ विद्यार्थियों को बिना सील के खोरठा भाषा का प्रश्न पत्र प्राप्त हुआ. इधर अभ्यर्थियों ने बताया कि इसकी जानकारी परीक्षा केंद्र के प्रबंधक को भी दी गई है.

Hazaribag JSSC CGL Exam Marred by Irregularities: Candidates Receive Unsealed Question Papers

In Jharkhand, the JSSC CGL exam was held on September 21 and 22 across the state. Various centers were set up, and internet services were suspended statewide. In Hazaribag, multiple exam centers were established, including Jack and Jill School. However, candidates protested at this center when some students in room 3 received unsealed Khortha language question papers. The candidates informed the center's management about the issue.

0 Comments:

Post a Comment