Advertisement

Advertisement

Sunday, September 8, 2024

खरसावां के सभागार में jlkm पार्टी के विधानसभा स्तरीय महत्वपूर्ण बैठक तपन महतो की अध्यक्षता में हुई ।

खरसावां निरीक्षण भवन के सभागार में झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति jlkm पार्टी के खरसावां विधानसभा स्तरीय एक महत्वपूर्ण बैठक खरसावां प्रखंड अध्यक्ष तपन महतो की अध्यक्षता में हुई । 

इस बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय महासचिव सिरजीन हाईबुरु उर्फ़ पांडू राम हाईबुरु बैठक में विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के संबंध में कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव के संबंध में सभी बुथ फिड बैंक लिया गया। पार्टी के संगठन को और मजबूत करने का चर्चा किया गया।

 केंद्रीय महासचिव सिरजीन हाईबुरु ने कहा कि झारखंड सरकार ने अपने गलत नीतियों को वजह से युवाओं के भविष्य को अंधेरे में धकेल दिया है आज युवा हाथों में डिग्री लेकर घरों पर बैठे हैं सरकार की कोई फर्क नहीं पड़ रहा।

 यह सरकार की युवाओं की प्रति गैर जिम्मेदाराना रवैये की दिखलाता है। 5 साल के अपने कार्यकाल में इन्होंने सबसे अधिक नुकसान युवाओं का किया है।हाईबुरु ने कहा कि वादा खिलाफियो की लेकर युवाओं के अंदर गुस्सा है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में खरसावां विधानसभा विजय के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा संकल्प लिया गया। 

इस बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय महासचिव सिरजीन हाईबुरु, खरसावां प्रखंड अध्यक्ष तपन महतो,कुचाई प्रखंड अध्यक्ष बबुल सीय, गम्हरिया प्रखंड अध्यक्ष विजय महतो, सरायकेला प्रथम अध्यक्ष पीली हो, खुटपानी प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश बानरा, खरसावां प्रखंड सचिव महेश महतो, सुमित महतो ललित महतो नीरज महतो सुकराम सीय लक्ष्मण हेंब्रम सुकराम सीय रमा महतो बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
An important assembly level meeting of JLKM party was held in the auditorium of Kharsawan Inspection Building under the chairmanship of Tapan Mahato.

An important meeting of Jharkhandi Bhasha Khatian Sangharsh Samiti JLKM party's Kharsawan assembly level meeting was held in the auditorium of Kharsawan inspection building under the chairmanship of Kharsawan block president Tapan Mahato. 

Central General Secretary Sirjin Haiburu alias Pandu Ram Haiburu was specially present in this meeting. In the meeting, feedback was taken from the workers about the upcoming assembly elections. 

There was a discussion on strengthening the party's organization further. Central General Secretary Sirjin Haiburu said that the Jharkhand government has pushed the future of the youth into darkness due to its wrong policies. Today the youth are sitting at home with degrees in their hands, the government is not making any difference.

 This shows the government's irresponsible attitude towards the youth. In their tenure of 5 years, they have caused the most harm to the youth. Haiburu said that there is anger among the youth about the broken promises. 

He said that a resolution was taken by the party workers to win the Kharsawan assembly in the upcoming assembly elections. Mainly Central General Secretary Sirjin Haiburu, Kharsawan Block President Tapan Mahato, Kuchai Block President Babul Siya, Gamharia Block President Vijay Mahato, Saraikela First President Pili Ho, Khutpani Block President Mithilesh Banra, Kharsawan Block Secretary Mahesh Mahato, Sumit Mahato, Lalit Mahato, Neeraj Mahato, Sukaram Siya, Laxman Hembram, Sukaram Siya, Rama Mahato and a large number of party workers were present in this meeting.

0 Comments:

Post a Comment