Advertisement

Advertisement

Wednesday, September 4, 2024

हजारों की संख्या में चंपई सोरेन काफिला के साथ बुधवार को पहुंचे खरसावां

खरसावां, हजारों समर्थकों के काफिले के साथ पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सीरेन का काफिला बुधवार को खरसावां पहुंचा जहां भाजपा नेताओं और कार्यकर्ता ने पूर्व मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया।
सबसे पहले पूर्व मुख्यमंत्री खरसावां शहीद वेदों पहुंचे और खरसावां गोली कांड के शहीदों को नमन किया। उसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सीरेन ने खरसावां काली मंदिर सामुदायिक भवन सभागार मे भाजपा द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में शिरकत की।
 यहां भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री का गर्म जोशी से स्वागत किया अपने संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने अलग झारखंड राज्य के आंदोलन में काफी लंबी लड़ाई लड़ी मगर मेरे संघर्ष का झारखंड मुक्ति मोर्चा ने उचित सम्मान नहीं दिया आज मैं झारखंड के मान सम्मान और स्वाभिमान के लिए भारतीय जनता पार्टी का रास्ता चुना क्योंकि भाजपा ही झारखंड का सर्वांगीण विकास कर सकती है और यहां के जल जंगल जमीन के साथ यहां के आदिवासी मूल वासियों के हितों को रक्षा कर सकती है।

 घुसपैठ झारखंड का एक बड़ा मुद्दा बन गया है यहां के आदिवासियों माताओं बहनों के अस्मत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। झारखंड सरकार में हमारी बातों को अनसुना किया जा रहा था

 इसीलिए हमने निर्णय लिया की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस आंदोलन को आगे बढ़ाना है इसी सोच के साथ हमने भाजपा के साथ नए अध्याय की शुरुआती की है झारखंड मुक्ति मोर्चा की मजबूत करने के लिए हमने अपना खून पसीना बहाया है मगर मेरे साथ जिस तरह का व्यवहार किया गया उससे मेरी भावना आहत हुई है

 मैं वहां से अकेला ही निकला धीरे-धीरे यह बढ़ता जा रहा है इसीलिए पूर्ण विश्वास है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में झारखंड में नेतृत्व परिवर्तन होना चाहिए। और भाजपा के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोगों का प्यार और जन समर्थन मिल रहा है हमें वर्तमान सरकार को उखाड़ फेकेंगे इस मौके पर छत्तीसगढ़ के भाजपा सांसद विजय बधेल, भाजपा नेत्री मीरा मुंडा, जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह देव, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बीदरा, पूर्व विधायक मंगल सिंह सीय, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष विजय महतो, सरायकेला विधायक प्रतिनिधि सनद आचार्य, पश्चिम सिंहभूम भाजपा जिला अध्यक्ष संजय पांडे, बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Thousands of people reached Kharsawan on Wednesday with Champai Soren's convoy

Kharsawan, Former Chief Minister Champai Siren reached Kharsawan on Wednesday with a convoy of thousands of people where BJP leaders and workers gave a grand welcome to the former Chief Minister. 
First of all, former Chief Minister paid tribute to Kharsawan martyr Vedo America and the culprits of Kharsawan firing incident. After that, former Chief Minister Champai Siren attended the welcome ceremony organized by BJP at Kala Mandir, Credit Bhawan Auditorium in Kharsawan. 
Here BJP leaders and politicians welcomed the former Chief Minister with great enthusiasm. The former Chief Minister said that we have fought a long battle in the movement for a separate Jharkhand state. Choose the path of Bharatiya Janata Party for respect and honor because only BJP can do all-round development of Jharkhand and protect the interests of the young natives here along with water, forest and land. A big reserve of offshore has been created here. 
 Our voices were being ignored in the Jharkhand government, the decision to take this movement forward was taken under the leadership of the country's Prime Minister Narendra Modi, with this thinking we will start a new chapter with the BJP and strengthen the Jharkhand Mukti Morcha. We have shed our blood for this, but the way I was treated has given me feelings, I left from there alone, gradually this is increasing, so I have full confidence that in the coming assembly elections, there will be a change in the leadership in Jharkhand. And a full majority government is being formed under the leadership of the BJP. 
He said that the way we are getting people's love and public support, we will overthrow the current government. On this issue, Chhattisgarh's BJP Minority Vijay Badhel, BJP leader Meera Munda, District President Uday Pratap Singh Dev, District Council President Sonaram Bidra, former MLA Mangal Singh Siya, BJP former District President Vijay Mahato, Saraikela Representative Sanad Acharya, West Singhbhum BJP District President Sanjay Pandey,


0 Comments:

Post a Comment