चाईबासा: सदर अस्पताल, चाईबासा परिसर में पुलिस पीकेट स्थापित किए जाने की मांग को लेकर प. सिंहभूम जिला बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सदस्य त्रिशानु राय ने जनहित में शुक्रवार को पिल्लई हॉल, चाईबासा में आयोजित जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में उपस्थित होकर पुलिस उप-महानिरीक्षक सिंहभूम (कोल्हान) क्षेत्र को पत्र लिखा है।
त्रिशानु राय ने पत्र में कहा कि सदर अस्पताल, चाईबासा पूरे प. सिंहभूम जिले के लिए संजीवनी है। यहां ईलाजरत मरीज के परिजनों, कर्मियों और आवागमन करने वाले लोगों के वाहनों—साइकिल और मोटरसाइकिल—की चोरी हो रही है।
वाहन चोरी होने की स्थिति में स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पुलिस पीकेट स्थापित होने से सदर अस्पताल, चाईबासा में कार्यरत चिकित्सा पदाधिकारी/कर्मचारी भी सहज महसूस करेंगे।
आगे श्री राय ने कहा कि सदर अस्पताल, चाईबासा परिसर में सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस पीकेट के स्थापित किए जाने की नितांत आवश्यकता है। त्रिशानु राय ने पत्र की प्रतिलिपि प. सिंहभूम जिले के उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक को प्रेषित की है।
Chaibasa: Trishanu Rai, a member of the P. Singhbhum District Twenty-Point Program Implementation Committee, has written to the Inspector General of Police (Singingbhum) during a public grievance redressal program held at Pillai Hall, Chaibasa, on Friday, demanding the establishment of a police outpost at Sadar Hospital, Chaibasa.
In his letter, Rai stated that Sadar Hospital, Chaibasa is a lifeline for the entire P. Singhbhum district. There have been incidents of theft of bicycles and motorcycles belonging to the relatives of patients receiving treatment, staff, and visitors.
Local residents face significant difficulties due to vehicle thefts. The establishment of a police outpost would provide a sense of security to the medical officers and staff working at Sadar Hospital, Chaibasa.
Furthermore, Rai emphasized the urgent need for a police outpost in the Sadar Hospital, Chaibasa premises for security reasons. He has also sent a copy of the letter to the Deputy Commissioner and the Superintendent of Police of P. Singhbhum district.
0 Comments:
Post a Comment