Advertisement

Advertisement

Saturday, September 7, 2024

गुरु शिष्य परंपरा को ईमांदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए आगे बढ़ना होगा -" हेमसागर प्रधान"

सरायकेला::शिक्षक दिवस के अवसर पर  सरायकेला प्रखण्ड अन्तर्गत महालीमुरुप क्षेत्र के समाजसेवी  सह एल आई सी के चीफ एडवाजर हेमसागर प्रधान ने अपने क्षेत्र के विद्यालय के पचास शिक्षक शिक्षिकाओं से शिष्टाचार मुलाकात कर उन्हें शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं व उपहार दी। 
श्री प्रधान के इस पहल की शिक्षक शिक्षिकाओं ने काफी सराहना की। एक भेंट पर हेमसागर प्रधान ने गुरु के महत्व बताते हुए समस्त गुरुजनों के प्रति आभार प्रकट करते हुए जीवन पथ पर आगे बढ़ने की बात कही। उन्होंने कहा कि किसी भी  मुश्किलों से पार पाने के लिए एवं सफल जीवन व्यतीत करने के लिए हमारे जीवन में गुरु का होना अति आवश्यक है। हमें गुरु शिष्य परंपरा को ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए आगे बढ़ना होगा।

मौके पर मध्य विद्यालय मुरुप के प्रधानाध्यापक श्रीकांत किस्कु, सहायक शिक्षक सेमल प्रमाणिक, धर्मेंद्र प्रधान, शिक्षिका शांति बेरा, मीरावती महतो आदि उपस्थित थे।

It is essential to progress in life while faithfully upholding the teacher-student tradition.

"On the occasion of Teachers' Day, Mr. Hem Sagar Pradhan, a renowned social worker and Chief Advisor of LIC, paid a courtesy visit to 50 teachers from the Mahalimurup area under the Sarikela block, extending warm greetings and presenting them with gifts. The teachers expressed their heartfelt appreciation for Mr. Pradhan's thoughtful gesture. In an exclusive interview, Mr. Pradhan underscored the significance of teachers, conveying his deepest gratitude to all educators and stressing the importance of progressing in life. He emphasized that the presence of a teacher in our lives is crucial to overcoming challenges and achieving success. It is essential to sincerely uphold the guru-shishya tradition. The event was attended by distinguished guests, including Shrikanth Kisku, Principal of Middle School Murup, Assistant Teacher Semal Pramanik, Dharmendra Pradhan, Teacher Shanti Bera, Meera Devi Mahato, and others."


0 Comments:

Post a Comment