Advertisement

Advertisement

Wednesday, September 18, 2024

जिला विधिक सेवा प्राधिकार का जागरूक अभियान: कस्तूरबा विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम

 माननीय झालसा और आदरणीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय व जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव महोदय श्रीमान तौसीफ मिराज सर के दिशानिर्देशानुसार पर आज दिनांक 18/09/2024 को आवासीय कस्तुबा विद्यालय गम्हरिया आदित्यपुर में विधिक जागरूकता कार्यक्रम मनाया गया।इस कार्यक्रम में पी एल वी कुमुद रंजन महतो और पी एल वी राधेश्याम महतो ने उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को सम्बोधित कर जागरूकता अभियान के बारे में विस्तृत रूप से वर्णन करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
जागरूक अभियान कार्यक्रम अतिआवश्यक मानते हुए नशामुक्त भारत, बाल विवाह,डायन प्रथा, दहेज प्रथा जैसी कुप्रभाव से समाज पर रोकथाम के लिए सभी वर्गो को जागरूक होना होगा,दिव्यागं बच्चो को मौलिक अधिकार और कर्तव्य को याद दिलाते हुए कार्यक्रम को सफल प्रयासरत किया गया । द्विवागं बच्चों और उनके आवश्यक कागजात बनाने के लिए सदर अस्पताल सरायकेला शिविर पर उपस्थित होकर शर्टिफिकेट बनाने के लिए 28 सितम्बर को उपस्थिति होने की अपील की गई साथ ही राष्ट्रीय लोक अदालतपर भी कानून लाभ लेने की अपील की गयी । 
सभी योजनाओं का उचित लाभ लेने की अपील की। साथ ही असहाय बच्चो को पालन-पोषण के अंतर्गत मिलने वाले सहायतार्थ राशि का लाभ प्राप्त करने प्रेरित किया गया।इस कार्यक्रम पर उपस्थित प्रधानाध्यापिका महोदया रश्मी प्रधान,सहायक अध्यापिका गीता कुमारी,प्रियंका मंडल,आरती बडाईड, सुनाना सुरीन,अंजु पुरती,जानोकी भगत,मंजु कुमारी,राखी,कुमारी,रीना कुमारी,स्वीटी नन्दा,कमला सोय,सावित्री टुडू,छायारानी दास गुप्ता आदि के सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया गया ।
Kasturba Vidyalaya Adityapur Hosts District Legal Services Authority's Awareness Drive
"A legal awareness program was organized today, 18/09/2024, at Kasturba Residential School, Gamharia, Adityapur, under the guidance of Honorable Jhalsa and Respected Principal District and Sessions Judge Sir Tauseef Miraj.
PLV Kumud Ranjan Mahato and PLV Radheshyam Mahato addressed the students, detailing the awareness campaign's importance in combating social evils like drug abuse, child marriage, witch-hunting, and dowry.
The program emphasized the rights and duties of differently-abled children and appealed for their necessary documentation at Sariekela Sadar Hospital on September 28. It also encouraged participation in the National Lok Adalat and benefiting from various schemes, including assistance for helpless children.
The program's success was made possible with the cooperation of Principal Rashmi Pradhan, Assistant Teachers Geeta Kumari, Priyanka Mandal, Arti Badaik, Sunana Soren, Anju Purty, Janoki Bhagat, Manju Kumari, Rakhi Kumari, Reena Kumari, Sweeti Nanda, Kamla Soy, Savitri Tudu, and Chhaya Rani Das Gupta."


0 Comments:

Post a Comment