Advertisement

Advertisement

Friday, September 13, 2024

"सरायकेला में शिक्षकों का दर्द, मंत्री ने दिया जल्द समाधान का आश्वासन"

सरायकेला: कल्याण विभाग द्वारा संचालित आवासीय विद्यालयो मे नियुक्त अंशकालीन शिक्षको ने अनुसूचित जाति,जनजाति व पिछड़ी सह कल्याण मंत्री दीपक बिरुआ से मिलकर वेतनमान व समायोजन को लेकर मांग पत्र सौंपा। 

शिक्षकों ने मंत्री को अपनी पीड़ा सुनाते हुए कहा की कल्याण विभाग द्वारा संचालित आवासीय विद्यालयों में इनकी नियुक्ति वर्ष 2016 में हुई है। उसके बाद नियुक्ति के लगभग 8 वर्ष बीत चुके है लेकिन शिक्षको को अभी तक प्रति घंटी 200 रुपया के दर से मानदेय मिलता है वह भी सप्ताह में केवल पांच दिन का ही मिलता है। सरकारी छुट्टी व ग्रीष्मावकाश का भी मानदेय नहीं मिलता है। शिक्षको ने बताया आज झारखंड के सभी विभाग के कर्मचारियों को कुछ ना कुछ लाभ मिलता रहा है चाहे संविदा कर्मी हो या मानदेय कर्मी लेकिन इन अंशकालीन शिक्षकों को अभी तक कुछ लाभ नही मिल पाया है जिससे इन शिक्षकों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है। 

घर परिवार व बच्चों का लालन पालन भी मुश्किल से हो रहा है। शिक्षको ने मंत्री से वेतनमान व स्थायीकरण के मुद्दे पर बातचीत करते हुए सकारात्मक पहल करने की मांग की जिसपर मंत्री ने अश्वासन दिया कि आप सभी का शिक्षक हमारे परिवार का हिस्सा है और विभाग द्वारा संचालित विद्यालयो के बच्चों का भविष्य आप शिक्षको पर है। मंत्री ने कहा अंशकालीन शिक्षको के मुद्दे पर बहुत जल्द अच्छा निर्णय लिया जाएगा। मौके पर शिक्षक संघ के अध्यक्ष चित्रलेखा हेमब्रम,सुमन हेमब्रम,दीप्ति पूर्ति,उषा हांसदा,सीखा सामल,मीनु मोहंती,अनीता,कुसुम, समीर कुमार सामल,मनोरंजन महतो, अमित कुमार,गोविन्द पत्रों, भोगला हांसदा,बासुदेव लायक व विश्वजीत बारीक समेत अन्य उपस्थित थे।
"Seraikela Teachers Protest, Demand Salary Hike and Regularization"

"Seraikela: Part-time teachers appointed in residential schools run by the Welfare Department met with Minister Deepak Birua and submitted a memorandum demanding a salary hike and regularization. The teachers told the minister about their plight, saying that they were appointed in 2016 but still receive only Rs 200 per hour, only for five days a week. They don't receive any allowance for government holidays or summer vacations.
 The teachers said that while employees in all departments of Jharkhand have received some benefits, these part-time teachers have not received any benefits, leading to a dire economic situation. They are struggling to support their families and children. The teachers urged the minister to take positive steps on the issue of salary hike and regularization, to which the minister assured that a good decision would be taken soon. He said, "You teachers are part of our family, and the future of the children in the schools run by the department depends on you." The meeting was attended by Teacher's Union President Chitrlekha Hembram, Suman Hembram, Deeppti Purti, Usha Hansda, Sikha Sama, Meenu Mohanty, Anita, Kusum, Sameer Kumar Sama, Manoranjan Mahato, Amit Kumar, Govind Patro, Bhogla Hansda, Basudeb Layak, and Vishwajit Barik, among others."

0 Comments:

Post a Comment