Advertisement

Advertisement

Tuesday, September 17, 2024

"सरायकेला, खरसावां में विश्वकर्मा पूजा का आयोजन, लोगों में उत्साह"

सरायकेला, खरसावां,कुचाई, के शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र में मंगलवार को शिल्प देव भगवान विश्वकर्मा की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। 

सरायकेला बस स्टैंड, खरसावां चौक,कुचाई, राजखरसावा, आदि जगहों पर विधि विधान के साथ भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गई, इस दौरान लोगों ने पूजा अर्चना क्षेत्र के सुख शांति एवं समृद्ध की कामना की मंगलवार को लोगों ने अपने-अपने घरों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा की और अपने-अपने वाहनों और मशीनरी सहित अन्ना सामानों का पुजन किया। वही कोई जगह पर पूजा पंडाल में भगवान विश्वकर्मा को मृति की स्थापित कर पूजा अर्चना की गई है सुबह से ही बाज़ार में विश्वकर्मा की पूजा को लेकर चहल पहल देखा, बता दें कि कन्या संक्रांति के दिन भगवान विश्वकर्मा की विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना की जाती है।
"Lord Vishwakarma Worshiped Across Seraikela, Kharsawan Regions"

In the urban and rural areas of Seraikela, Kharsawan, Kuchai, the God of crafts, Lord Vishwakarma was worshipped with due rituals on Tuesday.

 Lord Vishwakarma was worshipped with due rituals at Seraikela bus stand, Kharsawan Chowk, Kuchai, Rajkharsawa and other places; during this worship, people prayed for happiness, peace and prosperity of the area. On Tuesday, people worshipped Lord Vishwakarma in their homes and worshipped their vehicles and machinery as well as other items.
 At some places, Lord Vishwakarma was worshipped by installing an idol in the puja pandal. Since morning, the market was seen bustling with activity due to the worship of Vishwakarma; please note that on the day of Kanya Sankranti, Lord Vishwakarma is worshipped with due rituals.

0 Comments:

Post a Comment