Advertisement

Advertisement

Friday, September 13, 2024

"हातिया में विधिक जागरूक अभियान का सफल आयोजन, लोगों ने लिया भाग"

माननीय झालसा और आदरणीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय व जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव महोदय श्रीमान तौसीफ मिराज सर के दिशानिर्देशानुसार पर आज दिनांक 13/09/2024 को उत्क्रमित मध्य विद्यालय हातिया में विधिक जागरूकता कार्यक्रम मनाया गया।
इस कार्यक्रम में पी एल वी कुमुद रंजन महतो ने उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को सम्बोधित कर जागरूकता अभियान के बारे में विस्तृत रूप से वर्णन कर बताये जिसमें कार्यक्रम का आयोजन अतिआवश्यक मानते हुए नशामुक्त भारत, बाल विवाह पर रोकथाम के लिए सभी वर्गो को जागरूक होना होगा,दिव्यागं बच्चो को मौलिक अधिकार दिलाने के लिए और उनके आवश्यक कागजात बनाने के लिए सदर अस्पताल शिविर पर उपस्थित होकर शर्टिफिकेट बनाने और सभी को योजनाओं का उचित लाभ लेने की अपील की।साथ ही असहाय बच्चो को पालन-पोषण के अंतर्गत मिलने वाले सहायतार्थ राशि का लाभ प्राप्त करने प्रेरित किया गया।इस कार्यक्रम पर उपस्थित प्रभारी प्रधानाध्यापक महोदय श्री दिलीप गोराई सर और सहायक अध्यापक श्री शंकर महतो,सहायक अध्यापिका लतिका,महतो,संजू महतो,एवं सुनंदा कुमारी के सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया गया ।
"Successful Organization of Legal Awareness Campaign at Hatia, People Participate"


"Honorable Jhalsa and respected Principal District and Sessions Judge Sir and Secretary of District Legal Services Authority, Mr. Tausif Miraj, guided the organization of a legal awareness program at Upgraded Middle School Hatia on 13/09/2024. In this program, PLV Kumud Ranjan Mahato addressed all the present students and elaborated on the legal awareness campaign, emphasizing the importance of organizing the program to create awareness about a drug-free India, preventing child marriage, and ensuring fundamental rights for differently-abled children. 

He also appealed to everyone to take advantage of the schemes and get necessary documents made at the Sadar Hospital camp. Additionally, he encouraged helpless children to receive financial assistance under the foster care program. The program was made successful with the cooperation of In-charge Headmaster Mr. Dilip Gorai, Assistant Teacher Mr. Shankar Mahato, Assistant Teacher Latika Mahato, Sanju Mahato, and Sunanda Kumari."


0 Comments:

Post a Comment