Advertisement

Advertisement

Monday, September 30, 2024

सूरदा कॉपर खनिज के खनन पट्टे शुरू होने की सभी औपचारिकताएं पूरी, जल्द शुरू होगी खनन एव प्रेषण का कार्य

पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत मुसाबनी अंचल के मौजा सुरदा के रकवा 388.68 हेक्टर क्षेत्र पर हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड द्वारा धारित कॉपर एवं एसोसिएट खनिज के खनन पट्टा की अवधि विस्तार की स्वीकृति 31.03.2040 तक झारखंड सरकार के कैबिनेट ( मंत्रिमंडल) द्वारा दी गई है। 
 तत्पश्चात अनुपूरक खनन पट्टा संविदा का निष्पादन उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर के द्वारा  दिनांक 26.9.2024 को कर दिया गया । इस प्रकार हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड, घाटशिला द्वारा सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं, जिसके पश्चात हिन्दुस्तान कॉपर लिमीटेड द्वारा खनन पट्टा क्षेत्र अंतर्गत उत्पादन एवं प्रेषण का कार्य यथाशीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। खनन कार्य प्रारंभ होने से आसपास के लोगों को रोजगार मिलेगा तथा राज्य के खनन राजस्व में अधिक से अधिक बढ़ोतरी होगी । जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि खनन कार्य शुरू होने से अनुमानित रॉयल्टी 11,23,06,252.00 रुपये तथा डीएमएफटी मद में 2,24,61,251.00 रुपये राजस्व संग्रहण की संभावना है। इस विस्तार से खनन क्षेत्र में और अधिक निवेश आकर्षित होंगे, जो हितधारकों के लिए एक सहयोगात्मक वातावरण तैयार करेगा और समग्र आर्थिक परिदृश्य में सुधार होगा।

All formalities completed for the resumption of Surda copper mining lease, mining and dispatch work to begin soonThe extension of the copper and associated minerals mining lease held by Hindustan Copper Limited over an area of 388.68 hectares in Mouza Surda, under Musabani Block, East Singhbhum district, has been approved by the Cabinet of the Government of Jharkhand until 31.03.2040. Subsequently, the supplementary mining lease contract was executed by the Deputy Commissioner, East Singhbhum, Jamshedpur on 26.9.2024. With this, Hindustan Copper Limited, Ghatsila has completed all formalities, and mining production and dispatch work within the lease area will commence soon.The commencement of mining operations will provide employment to local residents and significantly increase the state's mining revenue. The District Mining Officer stated that the estimated royalty collection would be ₹11,23,06,252.00, and ₹2,24,61,251.00 under the DMFT fund. This extension is expected to attract further investments in the mining sector, creating a cooperative environment for stakeholders and improving the overall economic outlook

0 Comments:

Post a Comment