Advertisement

Advertisement

Tuesday, September 17, 2024

मुरी स्टेशन के पास भयावह हादसा: मालगाड़ी के दोनों इंजन पटरी से उतरे, एक पलटा, जान-माल की अनहोनी टली!

रांची: मुरी स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के दोनों इंजन हादसे का शिकार हो गए हैं, जिसमें एक इंजन पटरी से उतर गया है, जबकि दूसरा पलट गया है। इस हादसे में किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना फिलहाल नहीं है। 
स्थानीय पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मुरी स्टेशन से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर यह हादसा हुआ है। हादसे के बाद मुरी पुलिस भी मौके पर पहुंची। सबसे राहत की बात यह है कि इस रेल हादसे में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, लोहरदगा से चलकर मालगाड़ी मुरी के हिंडाल्को स्थित प्लांट तक पहुंची थी, और अनलोड होने के बाद वापस लौट रही थी। उसी दौरान लगाम नामक स्थान पर मालगाड़ी के दोनों इंजन पटरी से उतर गए, जिसमें एक इंजन डिरेल हो गया, जबकि दूसरा जमीन पर पलट गया। जिस स्थान पर मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई, वह सुइसा रेल डिवीजन के अंतर्गत आता है। सिल्ली के डीएसपी रणवीर सिंह ने बताया कि मालगाड़ी डिरेल हो गई है, लेकिन किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है। पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची थी।
Ranchi: Both engines of a goods train near Muri station met with an accident, with one engine derailing and the other overturning. So far, there is no report of any loss of life or property. According to information from the local police, the accident occurred about 10 kilometers from Muri station. After the accident, the Muri police also reached the site. The most relieving news is that there has been no damage in this train accident.
According to information from the railway, the goods train had traveled from Lohardaga to Hindalco’s plant in Muri. After unloading, it was returning when both engines derailed near a place called Lagam, with one engine derailing and the other overturning. The location where the train derailed falls under the Suisa rail division. Silli DSP Ranveer Singh stated that the goods train derailed, but fortunately, there was no damage. The police team also arrived at the scene.

0 Comments:

Post a Comment