Advertisement

Advertisement

Thursday, September 12, 2024

"खेल और शिक्षा बच्चों का संवैधानिक अधिकार: खुंटपानी प्रखंड प्रमुख"

पश्चिम सिंहभूम जिला खुंटपानी प्रखंड अंतर्गत स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार के द्वारा प्रखंड संसाधन केंद्र खुंटपानी में खेलो झारखंड के तहत विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया उत्क्रमित उच्च विद्यालय भोया में मुख्य अतिथि के रूप में खुंटपानी प्रखंड के प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा को आमंत्रित किया गया,प्रमुख ने विभिन्न विद्यालय से आए हुए बच्चों को संबोधित करते हुए कहा खेल और शिक्षा बच्चों का संवैधानिक अधिकार है 
खेल से मानसिक संतुलन और शरीर स्वस्थ रहता है गुणवत्ता शिक्षा से हम देश का अच्छा नागरिक बन सकते हैं। प्रमुख ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा प्रखंड स्तरीय खेल में जीतकर जिला स्तर और राज्य स्तर में अच्छा प्रदर्शन कर इंटरनेशनल खिलाड़ी बनने का सपना देखना होगा, सरकार हर खिलाड़ियों को खेलने का मौका और सुनहरा अवसर दे रही है खेल खुद से भी करियर बनाया जा सकता है विद्यार्थियों को नशा पान से भी दूर रहने का प्रमुख ने सलाह दिया। खेलकूद प्रतियोगिता में सफल हुए विद्यार्थियों को प्रमुख ने मेडल पहनकर सम्मानित किया मौके पर सभी विद्यालय के शिक्षक गण मौजूद थे।
"Sports and Education are Constitutional Rights of Children: Khuntapani Block Chief"

"Under the Khelo Jharkhand initiative, the School Education and Literacy Department of the Jharkhand government organized various sports competitions at the Block Resource Center in Khuntapani, West Singhbhum district. Siddharth Honhaga, the Block Chief of Khuntapani, was invited as the chief guest at the upgraded high school in Bhoya. Addressing the children from various schools, the Block Chief said that sports and education are the constitutional rights of children. 
He added that sports help maintain mental balance and physical health, and quality education enables us to become good citizens of the country. Wishing all the children well, the Block Chief advised them to win at the block level, perform well at the district and state levels, and dream of becoming international players. He said that the government is providing opportunities and golden chances for all players to play and make a career in sports. He also advised students to stay away from drugs and focus on their studies. The Block Chief felicitated the successful students in the sports competition with medals, and all the teachers from the schools were present on the occasion."

0 Comments:

Post a Comment