चक्रधरपुर प्रखंड की कुलीतोंडांग पंचायत के टीपुउली मैदान में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन किया गया. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ.विजय सिंह गागराई, विशिष्ट अतिथि पंचायत के उप मुखिया कुतलु ओमोंग उपस्थित थे.
इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच राम स्पोर्टिंग क्लब व अनिल ब्रदर्स फुटबॉल टीम के बीच खेला गया. जहां फाइनल मैच के दौरान तेज बारिश व समय के अभाव के कारण प्रतियोगिता का निर्णय टॉस कर लिया गया.जहां अनिल ब्रदर्स की टीम विजेता बनी.वहीं इससे पहले मुख्य अतिथि डॉ.विजय सिंह गागराई ने दोनों टीम के खिलाड़ियों के साथ परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया. इस मौके पर प्रतियोगिता में जीत दर्ज करने वाले टीम को उन्होंने पुरस्कृत कर हौसला बढ़ाया.इस अवसर पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि भारी बारिश के बीच में खिलाड़ियों ने खेल में उत्साह बनाए रखा. इससे पता चलता है कि हमारे क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है,
जरूरत है तो उन्हें बेहतर मंच देने का. हमारे क्षेत्र के खिलाड़ी सुविधाओं के अभाव में भी खेलों में बेहतर प्रदर्शन करते हैं. खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए वे हर संभव प्रयासरत है. जिसे लेकर खिलाड़ियों के बीच समय-समय पर निशुल्क रूप से खेल सामग्रियां बांटे जाते हैं.इस अवसर पर विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार नगद दस हजार रुपए,द्वितीय पुरस्कार नगद आठ हजार रुपए,तृतीय पुरस्कार छह हजार रुपए व चतुर्थ पुरस्कार पांच हजार रूपए प्रदान किया गया. इस मौके पर कमेटी के सदस्य गोपाल पूर्ति, चैतन गोप, सोमाय पूर्ति, रामसिंह पुर्ती, पोंडे पूर्ति, विजय पूर्ति, दिउरी पूर्ति, सोमा पूर्ति, डाय टिटिंगील के अलावे अन्य सदस्य व महिला पुरुष ग्रामीण मौजूद थे.
"Local Talent Shines at Kulitondang Panchayat Football Tournament"
The three-day football competition held at Tipuli ground of Kulitondang Panchayat of Chakradharpur block was concluded. On this occasion, People's Welfare Association secretary Dr. Vijay Singh Gagarai was present as the chief guest and Panchayat deputy chief Kutlu Omong was present as the special guest. The final match of this competition was played between Ram Sporting Club and Anil Brothers football team. During the final match, due to heavy rain and lack of time, the competition was decided by toss. Anil Brothers' team became the winner.
Earlier, chief guest Dr. Vijay Singh Gagarai introduced himself to the players of both the teams and inaugurated the match. On this occasion, he rewarded and encouraged the team that won the competition. Addressing on this occasion, he said that the players maintained enthusiasm in the game amidst heavy rain. This shows that there is no dearth of talent in our region, if need be, then they should be given a better platform. The players of our region perform better in sports even in the absence of facilities.They are making every possible effort to promote the players. For this, sports equipment is distributed among the players from time to time for free. On this occasion, the winning team was awarded the first prize of Rs. 10,000, second prize of Rs. 8,000, third prize of Rs. 6,000 and fourth prize of Rs. 5,000. On this occasion, committee members Gopal Purti, Chaitan Gop, Somay Purti, Ramsingh Purti, Ponde Purti, Vijay Purti, Diuri Purti, Soma Purti, Dai Titingil along with other members and villagers, both male and female, were present.
0 Comments:
Post a Comment