Advertisement

Advertisement

Tuesday, September 3, 2024

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की छात्रा, नेपाल में आयोजित इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में परचम लहराया

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय, जमशेदपुर के स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष  अंग्रेजी विभाग की मेधावी छात्रा कर्णिशा दास ने बीते दिनों दिनांक 28-29 अगस्त को साउथ एशियन ओपन इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप - 2024 में भाग लिया और "इंडिविजुअल काता इवेंट" में द्वितीय एवं "टीम काता इवेंट" में तृतीय स्थान प्राप्त किया है ।
यह प्रतियोगिता दशरथ स्टेडियम, काठमांडू नेपाल में आयोजित किया गया था । माननीय कुलपति महोदया ने कर्णिशा दास की इस उपलब्धि पर बहुत गौरव का अनुभव करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकानाएं दी हैं ।
 साथ ही उन्होंने इस बात के प्रति भी बहुत गर्व का अनुभव किया कि  विश्वविद्यालय की छात्राएं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर  विश्वविद्यालय और देश का नाम रौशन कर रही हैं ।

 A student of Jamshedpur Women's University, made her mark at the International Karate Championship held in Nepal
Karnisha Das, a meritorious student of the Postgraduate First Year English Department at Jamshedpur Women's University, recently participated in the South Asian Open International Karate Championship 2024, held on 28-29 August. She secured second place in the "Individual Kata Event" and third place in the "Team Kata Event." This competition was held at Dasharath Stadium, Kathmandu, Nepal. 
The honorable Vice-Chancellor expressed great pride in Karnisha Das's achievement and extended her best wishes for her bright future. She also expressed immense pride in the fact that the university's students are bringing glory to the university and the nation on an international level.

0 Comments:

Post a Comment