जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय, जमशेदपुर के स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष अंग्रेजी विभाग की मेधावी छात्रा कर्णिशा दास ने बीते दिनों दिनांक 28-29 अगस्त को साउथ एशियन ओपन इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप - 2024 में भाग लिया और "इंडिविजुअल काता इवेंट" में द्वितीय एवं "टीम काता इवेंट" में तृतीय स्थान प्राप्त किया है ।
यह प्रतियोगिता दशरथ स्टेडियम, काठमांडू नेपाल में आयोजित किया गया था । माननीय कुलपति महोदया ने कर्णिशा दास की इस उपलब्धि पर बहुत गौरव का अनुभव करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकानाएं दी हैं ।
A student of Jamshedpur Women's University, made her mark at the International Karate Championship held in Nepal
Karnisha Das, a meritorious student of the Postgraduate First Year English Department at Jamshedpur Women's University, recently participated in the South Asian Open International Karate Championship 2024, held on 28-29 August. She secured second place in the "Individual Kata Event" and third place in the "Team Kata Event." This competition was held at Dasharath Stadium, Kathmandu, Nepal.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें