Advertisement

Advertisement

Wednesday, September 25, 2024

"कंगना रनौत ने वापस लिया अपना बयान, किसान कानून पर मचा बवाल"

 भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा कि “पिछले कुछ दिनों में मीडिया ने मुझसे किसान कानून पर कुछ सवाल पूछे और मैंने सुझाव दिया कि किसानों को प्रधानमंत्री मोदी से किसान कानून वापस लाने का अनुरोध करना चाहिए। मेरे इस बयान से कई लोग निराश और हताश हैं। 
जब किसान कानून प्रस्तावित किया गया था, तो हममें से कई लोगों ने इसका समर्थन किया था लेकिन हमारे प्रधानमंत्री ने बड़ी संवेदनशीलता और सहानुभूति के साथ इसे वापस ले लिया और हम सभी कार्यकर्ताओं का यह कर्तव्य है कि हम उनके शब्दों की गरिमा का सम्मान करें। मुझे भी यह ध्यान रखना होगा कि मैं अब कलाकार नहीं हूं, मैं भारतीय जनता पार्टी की कार्यकर्ता हूं और मेरी राय मेरी अपनी राय न होकर पार्टी का रुख होनी चाहिए। इसलिए अगर मेरी बातों और मेरी सोच से किसी को निराशा हुई है तो मुझे खेद रहेगा और मैं अपने शब्द वापस लेती हूं।” उक्त बातें कहते हुए कंगना रनौत ने अपने X हैंडल पर वीडियो शेयर किया है।
Kangana Ranaut Withdraws Statement on Farm Laws Amid Controversy

BJP MP Kangana Ranaut said, "In the past few days, the media asked me some questions about the farm laws, and I suggested that farmers should request Prime Minister Modi to bring back the farm laws. Many people are disappointed and frustrated by this statement of mine. 

When the farm laws were proposed, many of us supported them, but our Prime Minister, with great sensitivity and empathy, withdrew them, and it is the duty of all of us activists to respect the dignity of his words. I must also keep in mind that I am no longer just an artist; I am a worker of the Bharatiya Janata Party, and my opinions should reflect the party's stance rather than my personal views. Therefore, if my words or thoughts have disappointed anyone, I apologize, and I take back my words." Kangana Ranaut shared this statement in a video on her X handle.

0 Comments:

Post a Comment