राजनगर प्रखंड के नवयुवक संघ टाॅगरानी के द्वारा दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगित हुआ समापन प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी नव युवक संघ टाॅगरानी द्वारा आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता में जबरदस्त टीमों ने भाग लिया और अपना टीम एवं गांव का नाम के साथ अपना कला कौशल का प्रदर्शन कर लाखों दर्शकों के दिल में अपना स्थान बना लिया।
प्रथम पुरस्कार - दीवाना क्लाब राणेडीह 60,000 रुपये एवं बंपर खासी, ट्रॉफी ,फुटबॉल । द्वितीय पुरस्कार पुरस्कार चुन्कू पोल्ट्री फार्म बाना 50,000 रूपये एवं बंपर खस्सी , ट्रॉफी तृतीय पुरस्कार सारना तरुप सीनी 25,000 रुपये एवं बंपर खस्सी , ट्रॉफी ,जर्सी ,चतुर्थ पुरस्कार रांगा सपोर्टिंग क्लब 25,000 रुपये ,बंपर खास्सी , ट्राफी एवं फुटबॉल दिया गया।
बेस्ट रनिंग को रेंजर साइकिल एवम् बेस्ट गोलकीपर को रेंजर साइकिल दिया गया। बाना पंचायत के मुखिया श्री राम सिंह हेम्ब्रम ने कहा कि नव युवक संघ टाॅगरानी वर्ष 1991 से स्थापित किया गया, प्रत्येक साल एक और दो सितंबर (दो दिवसीय) को धूमधाम से फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है।
झारखंड के अलावा उड़ीसा, बंगाल के खिलाड़ी फुटबॉल प्रतियोगिता खेल में भाग लिया इस साल फुटबॉल खेल में 32 टीमों शामिल थे। फुटबॉल खेलने से मानसिक विकास के लिए बहुत फायदेमंद है।
अर्जुन टेंट हाउस ,साउंड और डेकोरेशन सोसोमोली के द्वारा पंडाल एवं पूरा फुटबॉल मैदान को दुल्हन की तरह सजाया।
फुटबॉल प्रतियोगिता को सफल आयोजन के लिए समिति के अध्यक्ष - दीवाना महतो , सचिव- पलटन किस्कू , कोषाध्यक्ष - आम्पा किस्कू , संचालक - राम सिंह हेंब्रम , सक्रिय सदस्य- गोदाय सरदार , नेपाली बारीक, फूलचंद महतो , चौतन किस्कू , नेपाल हंसदा , शिवचरण मार्डी , रॉयल जामुदा , प्रकाश राउत , मनसा किस्कू ,लाल मोहन महतो , महादेव महतो, लंबू मुर्मू , भारत टुडू ,अनिल कपूर महतो , रंजीत महतो और उद्घाटन कर्ता पूर्व मुखिया जवाहर लाल सरदार एवं ग्रामवासी का सहरनीय योगदान रहा।
The two-day football competition organised by Nav Yuvak Sangh Tograni of Rajnagar block concluded.
Like every year, this year too, great teams participated in the football competition organized by Nav Yuvak Sangh Tograni and made their place in the hearts of lakhs of spectators by displaying their skills along with the name of their team and village. First Prize - Deewana Club Ranedih 60,000 rupees and bumper khasi, trophy, football.
Second Prize Award was given to Chunku Poultry Farm Bana for Rs. 50,000 and a bumper horse, trophy, third prize was given to Sarana Tarup Seeni for Rs. 25,000 and a bumper horse, trophy, jersey; fourth prize was given to Ranga Supporting Club for Rs. 25,000, a bumper horse, trophy and football. Ranger cycle was given to the best runner and Ranger cycle was given to the best goalkeeper.Bana Panchayat Mukhiya Shri Ram Singh Hembram said that Nav Yuvak Sangh Tograni was established in the year 1991, every year football competition is organized with great pomp on 1st and 2nd September (two days). Apart from Jharkhand, players from Orissa, Bengal participated in the football competition, this year 32 teams participated in the football competition. Playing football is very beneficial for mental development.
The pandal and the entire football ground were decorated like a bride by Arjun Tent House, Sound and Decoration Sosomoli. For the successful organization of the football competition, the committee chairman - Diwana Mahato, Secretary - Paltan Kisku, Treasurer - Ampa Kisku, DirectorRam Singh Hembram, active members- Godai Sardar, Nepali Barik, Phoolchand Mahato, Chautan Kisku, Nepal Hansda, Shivcharan Mardi, Royal Jamuda, Prakash Raut, Mansa Kisku, Lal Mohan Mahato, Mahadev Mahato, Lambu Murmu, Bharat Tudu, Anil Kapoor Mahato, Ranjit Mahato and the inaugurator former chief Jawahar Lal Sardar and the villagers made a commendable contribution.
0 Comments:
Post a Comment