Advertisement

Advertisement

Saturday, September 14, 2024

 "उदलखाम फुटबॉल टूर्नामेंट: खिलाड़ियों के लिए प्रदर्शन का मंच"

बड़ाआमदा पंचायत अंतर्गत उदालखाम में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खरसावां विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक जी के धर्म पत्नी समाज सेविका बसंती गागराई जी ने किया इस दौरान विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंह देव ने कहा कि राज में खिलाड़ियों को अवसर मिल रही है
 कि वह अपने प्रतिभा का प्रस्तुति दें खिलाड़ियों को राज सरकार सम्मान दे रही है राज सरकार फुटबॉल प्रतियोगिता के माध्यम हो या झारखंड खेलों के माध्यम से हो खिलाड़ियों को राज स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर में अपना प्रतिभा दिखाने के लिए मौका दे रही है इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित विशु्त्री के अध्यक्ष महोदय, विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंह देव शिक्षा एवं स्वास्थ्य, विधानसभा प्रतिनिधि अर्जुन गोप, प्रखंड सचिव सुरेश मोहंती, महिला मोर्चा की कोषाध्यक्ष रानी बानरा, साधु चरण सोए इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता को देखने के लिए हजारों की संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे
"Udalkham Football Tournament: Platform for Players to Shine"
"The three-day football tournament under Badamda Panchayat in Udalkham was inaugurated by the chief guest, Mrs. Basanti Gagarai, wife of MLA of Kharsawan Assembly Constituency, and social worker. On this occasion, MLA representative Anoop Singh Dev said that in the state, players are getting opportunities to showcase their talent. 
The state government is honoring players through football tournaments or Jharkhand sports. The state government is providing opportunities for players to showcase their talent at the state and national levels. The program was attended by special guests, including the President of Vishutri, MLA representative Anoop Singh Dev, Education and Health, MLA representative Arjun Gop, Block Secretary Suresh Mohanty, Treasurer of Women's Morcha Rani Banra, and Sadhu Charan Soi. Thousands of sports enthusiasts were present to watch this three-day tournament."


0 Comments:

Post a Comment