झारखंड पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि चंपाई सोरेन की सुरक्षा में 63 जवान और पांच वाहन प्रतिनियुक्त हैं. उनकी सुरक्षा में कोई कटौती नहीं की गई है. जारी बयान में कहा गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री, सुरक्षा में उनके सुरक्षा श्रेणी के अनुरूप ही सुरक्षा उपलब्ध है. पूर्व सीएम चंपाई सोरेन “जेड प्लस” (एएसएल सहित) श्रेणी के लिए अनुमान्य थे. वर्तमान में सोरेन को जेड प्लस (एएसएल रहित) श्रेणी सुरक्षा प्राप्त है।
Jharkhand Police Headquarters Issues Statement, 63 Personnel and Five Vehicles Deployed for Champai Soren's Security
Jharkhand Police has issued a statement clarifying that there has been no reduction in the security of former Chief Minister Champai Soren. 63 personnel and five vehicles are deployed for his security, which is as per his security category.
Former CM Champai Soren was earlier entitled to "Z Plus" (with ACL) category security, but currently, he has "Z Plus" (without ACL) category security.
0 Comments:
Post a Comment