13 सितंबर 2024, चाईबासा: स्थानीय सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल में हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर 'हिंदी भाषा की चुनौतियां एवं भविष्य' विषयक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्या रेखा कुमारी ने कहा कि हिंदी भाषा के अधिकाधिक प्रयोग से ही हम सभी तरक्की के पथ पर अग्रसर होंगे। हिंदी भाषा अपने प्रयोग के कारण विश्व भाषा बन चुकी है।
हिंदी विभागाध्यक्ष एस. बी. सिंह ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं हिंदी साहित्य का शिक्षक हूं। हिंदी भाषा के समक्ष चुनौतियां होने के बावजूद हिंदी का दबदबा बढ़ रहा है। शिक्षिका सरिता साव ने कहा कि हिंदी आत्म-अभिव्यक्ति की भाषा है। शिक्षक जयंत कुमार पंडा ने कहा कि हिंदी देश में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है। शिक्षक देवानंद तिवारी ने कहा कि हिंदी सामाजिक एकता की भाषा है।
संगीत शिक्षक ओ. सी. दास ने इस अवसर पर 'हिंदी मां भारत की बिंदी' शीर्षक गीत प्रस्तुत किया। शिक्षक विष्णु सतपथी ने इस अवसर पर कविता प्रस्तुत की। शिक्षिका रजनी शर्मा ने कहा कि हिंदी एक प्रतिष्ठित भाषा है। शिक्षिका सुधा सिंह ने कहा कि हिंदी भाषा अपने प्रयोग में सहज होने के कारण आम लोगों को भी जोड़ने का काम करती है।
गौरतलब है कि 14 सितंबर को शिक्षिका सुधा सिंह द्वारा विविधा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रातः 9:00 बजे 'हिंदी भाषा के महत्व' पर आकाशवाणी चाईबासा से वार्ता और संगीत शिक्षक द्वारा हिंदी पर आधारित गीत का प्रसारण किया जाएगा।
September 13, 2024, Chaibasa: A seminar on the topic "Challenges and Future of the Hindi Language" was organized on the eve of Hindi Day at Surajmal Jain DAV Public School. On this occasion, Principal Rekha Kumari said that by using the Hindi language more and more, we will all progress on the path of development. Due to its usage, Hindi has become a global language.
Head of the Hindi Department, S. B. Singh, said, "I am proud to be a Hindi literature teacher. Despite the challenges facing the Hindi language, its influence is growing." Teacher Sarita Saw said that Hindi is the language of self-expression. Teacher Jayant Kumar Panda stated that Hindi is the most spoken language in the country. Teacher Devanand Tiwari said that Hindi is the language of social unity.
Music teacher O. C. Das presented a song titled "Hindi Maa Bharat Ki Bindi" on this occasion. Teacher Vishnu Satpathy recited a poem. Teacher Rajni Sharma said that Hindi is a prestigious language. Teacher Sudha Singh noted that Hindi connects people easily because of its simplicity in usage.
It is noteworthy that on September 14, as part of the Vividh program, teacher Sudha Singh will deliver a talk on the "Importance of the Hindi Language" at 9:00 AM on All India Radio Chaibasa, and a song based on Hindi will also be broadcast by the music teacher.
0 Comments:
Post a Comment