Advertisement

Advertisement

Sunday, September 1, 2024

जिला बार एसोसिएशन चाईबासा का नया बार भवन बनेगा जल्द - दीपक बिरुवा

*चाईबासा:-* अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग कल्याण (अल्पसंख्यक कल्याण छोड़कर) एवं परिवहन विभाग के मंत्री श्री दीपक बिरुवा से रविवार को उनके स्थानीय कार्यालय में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद व अधिवक्ता सह सामाजिक कार्यकर्ता राजा राम गुप्ता ने भेटवार्ता कर जिला बार एसोसिएशन चाईबासा परिसर में नए बार भवन के निर्माण के लिए माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से वार्ता कर निर्माण के लिए मंत्री श्री बिरुवा द्वारा जो पहल की गई है
 उसके लिए जिला बार एसोसिएशन की ओर से उन्हें पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया। व इस कार्य हेतु साधुवाद दिया। मंत्री श्री बिरुवा ने बताया कि नए भवन के निर्माण संबंधी प्रक्रिया बहुत जल्द प्रारंभ हो जाएगी, जिससे बार के अधिवक्ताओं को जिन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है उससे बहुत जल्द निजात मिल जाएगी। गौरतलब है की आजादी के 77 वर्षों के बाद भी अधिवक्ताओं के लिए जिला बार एसोसिएशन के भवन का निर्माण की दिशा में कोई पहल नहीं की गई थी। यह प्रथम बार है कि हेमंत सरकार ने चाईबासा के जनजाति और मूलवासी क्षेत्र में बार भवन के निर्माण की दिशा में सराहनीय कार्रवाई प्रारंभ की है। जिसके लिए जिला पर एसोसिएशन के अधिवक्तागण झारखंड सरकार और मंत्री श्री बिरुवा के प्रति आभारी है।







New Bar Building of District Bar Association Chaibasa will be constructed soon - Deepak Biruwa

*Chaibasa:-* Scheduled Tribe, Scheduled Caste, Backward Class Welfare (excluding Minority Welfare) and Transport Department Minister Shri Deepak Biruwa was met by District Bar Association President Rameshwar Prasad and Advocate cum Social Worker Raja Ram Gupta at his local office on Sunday and talked to Hon'ble Chief Minister Hemant Soren for the construction of a new bar building in the District Bar Association Chaibasa premises. He was honored by presenting a flower bouquet to Minister Shri Biruwa for the initiative taken by him for the construction on behalf of the District Bar Association. And thanked him for this work. Minister Shri Biruwa said that the process related to the construction of the new building will start very soon, due to which the problems faced by the advocates of the bar will be resolved very soon. It is worth noting that even after 77 years of independence, no initiative was taken towards the construction of the District Bar Association building for the advocates. This is the first time that the Hemant government has initiated a commendable action towards the construction of a bar building in the tribal and indigenous area of ​​Chaibasa. For which the advocates of the district association are grateful to the Jharkhand government and Minister Shri Biruwa.

0 Comments:

Post a Comment