आज भारतीय जनता पार्टी खूंटपानी मंडल की विशेष बैठक पांडराशाली में मंडल प्रभारी सह पिछड़ा जाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री हेमन्त कुमार केशरी,पूर्व विधायक जवाहर लाल बानरा,मण्डल अध्य्क्ष सुदामा हाईबुरु एवम मुख्य कार्यकर्ताओं के साथ हुई।
बैठक में हेमन्त केशरी ने कहा कि खूंटपानी मंडल से इस बार विधानसभा चुनाव में मण्डल के सभी 60 बूथों में कमल फूल में जनता 350 से ऊपर मत देंगी,इसके लिए सभी शक्ति केंद्र प्रभारी,संयोजक,सह संयोजक आज से ही प्रत्येक बूथों में बैठक कर 350 के लक्ष्य को हासिल करने पर रणनीति बनाएंगे और उस अनुरूप पार्टी कार्य करेगी।
केशरी ने कहा कि फसल का समय है,मंडल के किसान आदरणीय प्रधानमंत्री जी के 6 हजार के सम्मान नीति मिलने एवं अच्छी वर्षा के कारण खेतों के कार्य मे कगे हुए है,मंडल के अधिकांश कार्यकर्ता खेतों के कार्य को पूर्ण करने के पश्चात ही पार्टी के कार्यों में समय दे
,जिससे कि सभी के प्रयासों से खूंटपानी मण्डल 20 हजार से ऊपर मत कमल फूल में डलवाकर भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी को जितने में अपना हक अदा करे।
जवाहर लाल बानरा ने कहा कि बूथों के बैठकों में कार्यकर्ता झारखंड मुक्ति मोर्चा के किये गए झूठे वादों से जनता को अवगत कराएं,जनता को बतलाये की किस तरह झारखंड मुक्ति मोर्चा ने जनता को ठगा है,
युवाओं से पूछना है कि कितनो को अबतक 6 हजार करके प्रत्येक महीना सहायता रुपया मिला है,महिलाओं से पूछना है कि क्या उन्हें विगत 4 वर्ष 8 महीने में प्रत्येक माह 2 हजार रुपया देने का वादा इन्होंने किया था क्या उन्हें मिला,कितनो को पेट्रोल में अब तक 25 प्रतिशत की छूट मिली,ग्रीन कार्ड से किन्हें खाने का राशन हर माह मिला,
कितने लोंगो को अबतक आबुवा आवास यौजना से घर बनाकर कर मिला,कितनो को स्वास्थ्य बीमा झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार ने करवाया,किन्हें किन्हें घर बनाने का बालू मुफ्त में अबतक मिला।बानरा ने कहा कि कार्यकर्ता ग्रामीणों को इस सरकार के झूठ के कार्यों को सिलसीलेवार बताएंगे तो निश्चित रूप से हमे सफलता हासिल होगी और इनके पाखंड का उजागर होगा,इसके लिये कमर कस कर हमें कार्य करना होगा।
बैठक में महामंत्री सोनाराम कुम्हार,मोहन बानरा,दुलु देवगम,कोकिल केसरी,सिंगराय तांती,राजेन दोनगो, प्रकाश बानरा,नारायण सिंह जामुदा,मंगता गोप,नारायण सिंह बानरा,मार्शल होंनहागा इत्यादि उपस्तिथ रहे।
Hemanth Kumar Keshri: BJP Will Secure More Than 20,000 Votes in 60 Booths of Khuntpani Mandal
Today, the Bharatiya Janata Party (BJP) held a special meeting for the Khuntpani Mandal at Pandarashali. The meeting was attended by Mandal In-charge and State Minister of Backward Classes Morcha, Hemanth Kumar Keshri; former MLA Jawahar Lal Banra; Mandal President Sudama Haiburu; and other key party workers.
During the meeting, Hemanth Keshri stated that in this year's assembly elections, the BJP aims to secure over 350 votes at each of the 60 booths in Khuntpani Mandal. To achieve this, all Shakti Kendra in-charges, coordinators, and assistant coordinators will hold meetings at each booth starting today to strategize and work towards this goal. Keshri mentioned that as it is harvest season, many workers are busy with agricultural activities due to the Prime Minister's Rs. 6,000 honorarium policy and good rainfall. He urged that after completing their agricultural work, party workers should dedicate their time to party activities to help the Khuntpani Mandal secure over 20,000 votes for the BJP candidate.
Jawahar Lal Banra advised that during booth meetings, workers should make the public aware of the false promises made by the Jharkhand Mukti Morcha (JMM). They should inform the people about how the JMM has deceived them, such as the unfulfilled promises of Rs. 6,000 monthly assistance, Rs. 2,000 monthly aid to women, 25% discount on petrol, monthly ration through Green Cards, free housing under the Abuva Awas Yojana, health insurance, and free sand for house construction. Banra emphasized that by systematically explaining these issues, the workers would uncover the falsehoods of the current government and achieve success.
The meeting was also attended by General Secretary Sonaram Kumhar, Mohan Banra, Dulu Devgam, Kokil Keshri, Singeray Tanti, Rajen Dongra, Prakash Banra, Narayan Singh Jamuda, Mangta Gop, Narayan Singh Banra, and Marshal Honnahaga.
0 Comments:
Post a Comment