तेहरान। बड़ी और दुखद खबर ईरान से आई है, जहां पूर्वी प्रांत दक्षिण खुरासान में एक कोयला खदान में हुए विस्फोट में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 17 लोग घायल हो गए।
ईरानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रांतीय संकट प्रबंधन मुख्यालय के महानिदेशक मोहम्मद अली अखौंदी ने रविवार सुबह बताया कि तबास काउंटी में मदनजू कंपनी की खदान में स्थानीय समयानुसार रात करीब 9 बजे विस्फोट हुआ। एक सुरंग में मीथेन गैस की मात्रा बढ़ने की वजह से धमाका हुआ। अखौंदी ने कहा कि विस्फोट के समय घटनास्थल पर 69 खनिक काम कर रहे थे।
ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने कहा कि उन्होंने फंसे हुए लोगों को बचाने और उनके परिवारों की मदद करने के लिए हरसंभव प्रयास करने का आदेश दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि घटना की जांच शुरू हो गई है। स्टेट मीडिया ने बताया कि यह दुर्घटना खदान के बी और सी ब्लॉक में मीथेन गैस के रिसाव के बाद विस्फोट के कारण हुई।
दक्षिण खोरासान प्रांत के गवर्नर अली अकबर रहीमी ने रविवार को सरकारी टीवी को बताया, “देश को 76 प्रतिशत कोयला इसी क्षेत्र से मिलता है और इस क्षेत्र में करीब आठ से 10 बड़ी कंपनियां काम कर रही हैं, जिनमें मदनजू कंपनी भी शामिल है।” ईरान के रेड क्रिसेंट ने कहा कि खदान में खोज और बचाव अभियान जारी है।
Tragedy Strikes Iran: 30 Killed, 17 Injured in Coal Mine Blast
A devastating explosion occurred in a coal mine in South Khorasan province, eastern Iran, claiming at least 30 lives and injuring 17. The blast happened due to a methane gas explosion in a tunnel.
Iran's President Massoud Pezeshkian ordered all necessary measures to rescue trapped miners and support their families. An investigation into the incident has begun.
The South Khorasan governor, Ali Akbar Rahimi, stated that the region supplies 76% of Iran's coal, with around eight to ten major companies operating there, including the Madanjou company.
The Red Crescent continues search and rescue operations in the mine.
0 Comments:
Post a Comment