खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए कर रहा हूं हर संभव प्रयास : डॉ.विजय सिंह गागराई
धरमसाई गांव में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न,पेनल्टी शूटआउट में मंगल सिंह डाकू पोकुवाबेड़ा की टीम बनी विजेता
चक्रधरपुर : जन्माष्टमी त्योहार के शुभ अवसर पर चक्रधरपुर प्रखंड की सुदूरवर्ती क्षेत्र कुलीतोडांग पंचायत के धरमसाई गांव में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.गांव के नया युवा विकास स्पोर्टिंग क्लब के तत्वाधान में आयोजित इस फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को किया गया.जहां बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई, विशिष्ट अतिथि पंचायत के मुखिया मांझीराम जोंको, सम्मानित अतिथि रामराई जामुदा उपस्थित हुए।
मंगलवार को प्रतियोगिता का फाइनल मैच मंगल सिंह डाकू पोकुवाबेड़ा की टीम व बहुत काला है पुरनिया की टीम के बीच खेला गया.इससे पूर्व मुख्य अतिथि डॉ विजय सिंह गागराई ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया. इस दौरान दोनों टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. इससे निर्धारित समय में दोनों टीमों द्वारा एक भी गोल नहीं हो किए जाने के कारण पेनल्टी शूटआउट में मंगल सिंह डाकू पोकुवाबेड़ा की टीम विजेता बनी। मौके पर डॉ विजय सिंह गागराई ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण नहीं मिलने के कारण उन्हें खेल का अच्छा मंच नहीं मिल पा रहा है.उन्होंने कहा की युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए वे हर संभव प्रयासरत है.इसे लेकर खिलाड़ियों को समय-समय पर उनके द्वारा खेल सामग्री इत्यादि बांटे गए हैं, जो आगे भी जारी रहेगा।
इस मौके पर उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इस दौरान विजेता टीम को बीस हजार रूपए,उप विजेता टीम को पंद्रह हजार रूपए, तृतीय पुरस्कार छह हजार रूपए, चतुर्थ पुरस्कार छह हजार रूपए नगद राशि प्रदान किया. इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष जयपाल जामुदा, सचिव करण जामुदा, कोषाध्यक्ष जाटा जामुदा, वार्ड सदस्य विरंग गागराई, सदस्यगण मांगता जोंको, विजय गोप, सतनाम जोंको,चामु जामुदा, प्रताप जोंको, सन्नी जामुदा, सुरेश जामुदा समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
Two-day football competition concluded in Dharamsai village, Mangal Singh Daku Pokuwabeda's team became the winner in penalty shootout.
Chakradharpur: On the auspicious occasion of Janmashtami festival, a two-day football competition was organized in Dharamsai village of Kulitodang Panchayat, a remote area of Chakradharpur block. This football competition, organized under the aegis of Naya Yuva Vikas Sporting Club of the village, was concluded on Tuesday.Where social worker Dr. Vijay Singh Gagarai was present as the chief guest, special guest Panchayat head Manjhiram Jonko, honored guest Ramrai Jamuda.
On Tuesday, the final match of the competition was played between the team of Mangal Singh Daku Pokuwabeda and the team of Bahut Kala Hai Purnia. Before this, the chief guest Dr. Vijay Singh Gagarai introduced himself to the players of both the teams and inaugurated the match.During this, both the teams performed brilliantly. As neither team scored a single goal in the stipulated time, Mangal Singh Daku Pokuwabeda's team became the winner in the penalty shootout.
On this occasion, Dr. Vijay Singh Gagarai encouraged the players in his address. He said that due to lack of proper training, the youth of the area are not getting a good platform for sports. He said that he is making every possible effort to take the youth forward.Regarding this, sports material etc. has been distributed to the players from time to time by him, which will continue in future as well. On this occasion, he rewarded the winning participants.
During this, the winning team got twenty thousand rupees, the runner-up team got fifteen thousand rupees, the third prize was six thousand rupees,The fourth prize was given in cash amount of six thousand rupees. On this occasion, committee chairman Jaipal Jamuda, secretary Karan Jamuda, treasurer Jata Jamuda, ward member Virang Gagarai, members Mangta Jonko, Vijay Gop, Satnam Jonko, Chamu Jamuda, Pratap Jonko, Sunny Jamuda, Suresh Jamuda and hundreds of villagers were present.
0 Comments:
Post a Comment