जमशेदपुर के रविंदर भवन सभागार में कृषि मंत्री ने क्षेत्र के किसानों को जीवन आगे जाने के मूल मंत्र देते हुए किसानों आय दुगानी करने के लिए राज्य में चल रहे सरकारी योजनाओं को समझती बताती दिखी वही कृषि संबंधित लगे दर्जनों स्टोल का निरीक्षण करते हुए देशी तरीके से आचार निर्माण से लेकर अन्य स्टोल को घटों देखती समझती दिखी.
जहा पत्रकारों को बोली जल्द पटमदा में निर्मित कोल्ड स्टोर को सुरु किया जाएगा वही किसानों को मिलने वाली एक रुपए में बीमा योजना जोर दी । जहा सुखाड़ जैसी समस्या के बादल को भी झटते हुए बताई बोली दो चार दिन इसी तरह वर्षा हुई तो सूबे से सुखाड़ इस वर्ष समाप्त हो जायेगी।
0 Comments:
Post a Comment