Advertisement

Advertisement

Monday, August 26, 2024

टाटा स्टील एवं यु पी संघ के संयुक्त सहायता से 24वीं झारख्णड राज्य योगासन स्पोर्टस चैम्पियनशीप 2024 का आयोजन

दिनांक: 25 अगस्त पूर्वी सिंहभूम जिला योग एसोसिएशन, तत्वाधान में आयोजित टाटा स्टील एवं यु पी संघ के संयुक्त सहायता से 24वीं झारख्णड राज्य योगासन स्पोर्टस चैम्पियनशीप 2024 का आयोजन आगामी 25 एवं 26 अगस्त को मोतीलाल नेहरु पब्लिक स्कूल के सभागार में आयोजित किया गया ।
जिसमें विभिन्न आयुवर्ग में झारखंड के सभी जिलों से प्रतिभागीयों ने अपने प्रतिभा का शनदार प्रर्दशन करते हुए विभिन्न आयुवर्ग में प्रदर्शन कर राष्ट्रर्षीय प्रतिस्पार्ध में अपना स्थान को सुनिश्चित करेंगे। इस प्रतियोगिता मे झारखंड के विभिन्न जिलों से लगभग 400-500 से भी ज्यादा प्रतिभागी अपने कौशल का प्रदर्शन कर झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे ।
इस आयोजन का भव्य उद्घाटन आज 25 अगस्त को दिन के 12:30 बजे मोतीलाल नेहरु पव्लिक स्कूल सभागार में डा. डी पी शुक्ला (प्रधान अतिथि) एवं सचिव यु पी संघ, राज सिंह (मानवधिकार कार्यकर्ता), बी एन पाल, वी एस राना, रघुवंश मणी सिंह (विशिष्ठ अतिथि), सम्पादक न्युज धमाका, डा. एम के राज. कौशिक दत्ता एवं श्रीमती बैशाली कर्मकार के उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर किया गया।




आज इस प्रतियोगिता विभिन्न आयु वर्ग में 14 से 16, 16 से 18, महिला एवं पुरुष के बीच मुकाबला हुआ उपर आयु वर्ग में भी 30 से 35, 35 से 40 एवं 45 से उपर आयु वर्ग प्रतिभागीयों के बीच एक जोरदार मुकाबला जिसका परिणाम आगामी पुरस्कार वितरण सह समापन समारोह कार्यक्रम आगामी 26 अगस्त होगा ।

Organization of 24th Jharkhand State Yogasana Sports Championship 2024 with the joint support of Tata Steel and UP Union.
Date: 25 August 24th Jharkhand State Yogasana Sports Championship 2024 was organized under the aegis of Purbi Singhbhum District Yoga Association, with the joint support of Tata Steel and UP Sangh on 25th and 26th August in the auditorium of Motilal Nehru Public School. In which participants from all the districts of Jharkhand in different age groups will showcase their talent and ensure their place in the national competition. In this competition, more than 400-500 participants from different districts of Jharkhand will represent the state of Jharkhand by showcasing their skills.
 The grand inauguration of this event was done today on 25th August at 12:30 PM in Motilal Nehru Public School Auditorium by lighting the lamp in the presence of Dr. D. P. Shukla (Chief Guest) and Secretary UP Sangh, Raj Singh (Human Rights Activist), B. N. Pal, V. S. Rana, Raghuvansh Mani Singh (Special Guest), Editor News Dhamaka, Dr. M. K. Raj. Kaushik Dutta and Mrs. Baishali Karmakar.
Today, this competition was held in different age groups 14 to 16, 16 to 18, women and men. In the upper age group also, there was a strong competition between the participants of 30 to 35, 35 to 40 and above 45 age groups, the result of which will be decided in the upcoming prize distribution cum closing ceremony program on 26th August.

This information was given by Mr. Pappu Shukla, Organizing Secretary and General Secretary, Purbi Singhbhum District Yoga Association.

0 Comments:

Post a Comment