Advertisement

Advertisement

Thursday, December 5, 2024

एन एस एस की छात्राओं द्वारा बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट का प्रशिक्षण विद्यालय के बच्चों को दिया गया

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के एनएसएस विभाग द्वारा आयोजित सात दिवसीय स्पेशल कैंप के दूसरे दिन राजकीय सरना उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगुनहातु में कक्षा 1 से आठवीं तक के बच्चों के लिए अनेक जागरूकता एवं मनोरंजक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इस कार्यक्रम में बच्चों को नुक्कड़ नाटक के द्वारा स्वच्छता संबंधित अच्छी आदतें सिखाई गई । एनएसएस की छात्राओं ने अत्यंत ही मनोरंजक तरीके से ज्ञानवर्धक बातें बताइए साथ ही बच्चों को बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट बनाने का प्रशिक्षण भी दिया गया ।बच्चों ने इसे बहुत ही उत्सुकता पूर्वक देखा , सीखा और इंजॉय किया।
 इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एन एस एस कोऑर्डिनेटर डॉ ग्लोरिया पूर्ति , एन एस एस ऑफिसर डॉ डी पुष्प लता , डॉ सुनीता कुमारी , डॉ छगनलाल अग्रवाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

Training on Best Out of Waste Conducted by NSS Students for School Children

On the second day of the seven-day special camp organized by the NSS department of Jamshedpur Women’s University, various awareness and entertaining programs were held for students from classes 1 to 8 at the Government Sarna Upgraded Middle School, Bagunhatu. Through a street play, the children were taught good habits related to cleanliness. The NSS students presented informative lessons in a highly engaging manner and also trained the children on how to create "Best Out of Waste." The children watched, learned, and enjoyed the program with great enthusiasm.
The success of this program was made possible through the significant contributions of NSS Coordinator Dr. Gloria Purty, NSS Officer Dr. D. Pushpa Latha, Dr. Sunita Kumari, and Dr. Chhaganlal Agrawal.


0 Comments:

Post a Comment